पाकिस्तान में एक्टर अली जफर के घर को इंडियन आर्मी ने घेरा।

पाकिस्तान में इंडियन आर्म्ड फोर्सेस का ऑपरेशन सिंदूर कायम है इसी बीच पाकिस्तान का एक एक्टर जो हिंदी फिल्मों में काम कर चुका है आलिया भट्ट के और शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी में इस एक्टर ने काम किया है ये एक्टर है अली जफर जिसने कहा है कि उनके घर के बाहर बम फूट रहे हैं जोर-जोर की आवाजें आ रही है .

अली अब्बास जफर ने कहा कि यह वॉर कोई फिल्मी वॉर नहीं यह असली वॉर है और इसमें बहुत कुछ तहसनहस हो जाता है अली अब्बास जफर ने इंटरनेशनल ताकतों को अब सिचुएशन को कंट्रोल में लेने के लिए कहा है और कहा है कि अब यूनाइटेड नेशंस को बीच में आना पड़ेगा इन दोनों देशों को रोकने के लिए हर लाइफ मैटर करती है .

हर देश की सिक्योरिटी जरूरी है बात करो सुनो और चीजों को सुलझाओ कुछ इस तरह से अली जफर ने अब शांति का संदेश दिया है हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अली जफर को खरी-खरी सुना रहे हैं और कह रहे हैं कि जब पहलगाम में हादसे हुआ था हमारे मासूम टूरिस्ट के सिर पर गोली दागी गई थी तब तुम क्यों चुप थे तब तुमने अमन और शांति का नारा क्यों नहीं लगाया तब अपने देश के खिलाफ तुम क्यों नहीं बोले अब जब तुम्हारे घर के पास से बम की आवाजें आ रही है तब तुम्हें शांति सूझ रही।

Leave a Comment