गजब की खूबसूरत है पाकिस्तान को बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की परनातिन। पाकिस्तान के कायदे आजम की परनातिन की दुनिया भर में हो रही है चर्चा। पेरिस में ऐला ने लहराया हुस्ने परचम तो हिंदुस्तान से पड़ोसी मुल्क तक हर किसी ने यही सवाल पूछा कि जिन्ना की परनातिन को देखा क्या? पाकिस्तान को बनाने वाले पड़ोसी मुल्क के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना इतिहास के पन्नों से निकलकर एक बार फिर सुर्खियों में छाए हैं।
हालांकि मामला राजनीतिक नहीं बल्कि ब्यूटी ग्लैमर और फैशन से जुड़ा है और जिन्ना को सुर्खियों में लाने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी परनातिन ऐला वाडिया हैं। जी हां, ऐलाडिया एक ऐसा नाम जो अचानक सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेशनल फैशन सर्कल तक छा गया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होते ही एक ही सवाल गूंजने लगा। कि क्या यह वाकई मोहम्मद अली जिन्ना की परातिर है? बता दें कि ऐला वाडिया की जड़े भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों से जुड़ी हैं।

जहां वो भारत के इकनामी बिजनेस घराने वाडिया परिवार की बेटी हैं तो वहीं वो पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की परनादिन है। और इस वक्त ऐलाडिया अपनी एलगेंट ब्यूटी की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में ऐलावाडिया पेरिस में आयोजित हुए लेबाल इवेंट का हिस्सा बनी थी। जिसके बाद से ही ऐला की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि पेरिस में हर साल नवंबर के महीने में लेबाल डे डेब्यूटेंट्स नाम से इवेंट होस्ट किया जाता है।

जिसे लेबाल भी कहा जाता है। यह एक सालाना फैशन इवेंट है। जहां दुनिया भर के प्रतिष्ठित और शाही परिवारों की बेटियां डेब्यू करती हैं। तो इस बार ऐला वारिया ने लेबाल 2025 इवेंट में ग्लैमरस डेब्यू किया और अपनी फर्स्ट अपीयरेंस से ही इस इवेंट में छां गई। इस इवेंट से ऐला की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिन्हें देख लोग उनकी खूबसूरती के कायल हुए बिना नहीं रह पाए। उनका डेब्यू लुक जैसे ही सोशल मीडिया पर आया।
तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई और ऐलादिडिया ग्लोबल फैशन सर्किट का हॉट टॉपिक बन गई। इस हाई प्रोफाइल इवेंट के लिए ऐला ने इंटरनेशनल ब्रांड एले साहब [संगीत] का एक स्टेपलेस गाउन पहना था। जिसमें वो किसी शाही घराने की रॉयल प्रिंसेस से भी ज्यादा खूबसूरत लगी। जिसके बाद लोग जिन्ना की परातिन को सिर्फ एक [संगीत] इंडस्ट्रियल फैमिली की वारिस नहीं बल्कि ग्लोबल ब्यूटी आइकॉन कहने लगे। बता दें कि ऐला वारिया भारत के जानेमाने बिजनेस घराने वाडिया ग्रुप से ताल्लुक रखती हैं। ऐला के पिता जहांगीर विडिया का ताल्लुक बॉम्बे डाइंग, बॉम्बे रियलिटी और गो फर्स्ट जैसी कंपनियों से रहा है। तो वहीं ऐला की मां सैलीना विडिया फैशन डिज़र हैं।
अब सवाल यह उठता है कि ऐला का कनेक्शन पाकिस्तान को बनाने वाले मोहम्मद अली जुन्ना से कैसे जुड़ा है? तो जवाब यह है कि मोहम्मद अली जुन्ना की बेटी दीना जुन्ना ने पारसी परिवार से आने वाले बिजनेसमैन नेविल वाडिया से शादी की थी। इस शादी की वजह से दीना और उनके पिता जिन्ना के रिश्तों में तल्खी आ गई थी।

बंटवारे के बाद दीना भारत में ही रही। नेविल वाडिया और दीना जिन्ना के बेटे नुसली वाडिया हुए। नसली वाडिया ग्रुप के चेयरमैन हैं। उनके दो बेटे नेस वाडिया और जहांगीर वारिया हैं। कभी प्रीति जिंटा को डेट करने वाले नेस ने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं उनके भाई जहांगीर वारिया की शादी सेलीना वारिया से हुई है। ऐला जहांगीर और सेलीना की ही बेटी हैं। और अब ऐला अपनी खूबसूरती की वजह से दुनिया भर का ध्यान खींच रही है
