आलिया रणबीर का 250 करोड़ का बंगला तैयार, जानिये घर की खूबियां।

2025 की दिवाली लाई कपूर परिवार में खुशियों की बहार। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का छह मंजिला बंगला बनकर हुआ तैयार। इस दिवाली अपने 250 करोड़ के बंगले में गृह प्रवेश करेंगी कपूर बहू रानी।

बेटे बहू और पोती राह के साथ नीतू करेंगी लक्ष्मी पूजन। जी हां दीपावली के पर्व की शुरुआत आज धनतेरस के साथ हो गई है और उन्हीं खुशियों के साथ वो दिन भी आ गया है जिसका इंतजार ना सिर्फ नीतू रणबीर और आलिया बल्कि उनके तमाम फैंस कई सालों से कर रहे थे।

आखिर कपूर परिवार अपनी लाइफ का नया और खुशनुमा चैप्टर शुरू करने जा रहा है। लगभग 5 साल के बाद फाइनली रणबीर कपूर का बंगला बनकर तैयार हो गया है और इससे भी ज्यादा खुशी की बात तो यह है कि इस साल की दिवाली यह सभी अपने नए घर में सेलिब्रेट करने वाले हैं। दीपावली के मौके पर नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर बहू आलिया और इकलौती पोती राह के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो रही हैं। इस बात की जानकारी खुद आलिया और रणबीर ने मीडिया के साथ एक नोट शेयर करके दी है। सिर्फ यही नहीं दोनों ने अपने और परिवार के लिए प्राइवेसी की डिमांड भी कर दी है।

पोस्ट में रणबीर आलिया की तरफ से लिखा गया है कि दिवाली खुशियों और नई शुरुआत का समय है। हम अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं और इस मौके पर आप सभी के प्यार और सहयोग के लिए दिल से शुक्रिया कहते हैं। हमें आशा है कि हम अपनी और अपने परिवार, घर और अद्भुत पड़ोसियों की निजता के लिए आपके द्वारा दिए गए स्नेह पर भरोसा करना जारी रख सकते हैं। आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। हैप्पी दिवाली। जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का बंगला बांद्रा के सबसे पौश एरिया पाली हिल में स्थित है। तभी यहां पर रणबीर के दादा राज कपूर का आइकॉनिक बंगला कृष्णा राज हुआ करता था, जिसे बाद में उन्होंने ऋषि और नीतू कपूर के नाम कर दिया था। बाद में इस बंगले को तुड़वाकर बहु मंजिला बंगला बनवाने का फैसला लिया गया।

इस नए आशियाने को बनाने में काफी समय लगा है। रणबीर आलिया के नए घर को नए लेटेस्ट इंटीरियर्स और डिजाइन से बनाया गया है। छह मंजिला इस बंगले की कीमत ₹250 करोड़ बताई जा रही है। इस लिहाज से यह बॉलीवुड का सबसे महंगा सेलिब्रिटी होम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर ने यह बंगला अपनी बेटी राह के नाम कर दिया है। हालांकि इस पर कभी भी कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। वहीं बात करें रणबीर आलिया के इस नए घर की तो कपल के लिए घर बेहद खास है क्योंकि यहां से रणबीर के बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं।

घर में रणबीर के पिता ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देने के लिए एक खास कमरा भी बनवाया गया है। 250 करोड़ के इस महलनुमा घर में नीतू कपूर के पास एक पूरा फ्लोर है। इसी फ्लोर पर उनकी बेटी रिधिमा और दामाद भरत के लिए भी एक कमरा बनवाया गया है। साथ ही नातिन समारा के लिए भी एक कमरा अलग से बनवाया गया है।

बीते दिनों रणबीर आलिया के घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें कांच की दीवार से घर के अंदर का नजारा साफ नजर आ रहा था जिसके बाद आलिया काफी भड़क गई थी। आलिया ने इसे प्राइवेसी ब्रीज बताया था और लोगों से तस्वीरें हटाने की डिमांड की थी।

Leave a Comment