क्या कपूर खानदान में आ गई है दरार? क्या करीना और रणबीर के बीच हुई है जबरदस्त तकरार? करीना के इंस्टा स्टोरीज ने बढ़ाई फैंस की चिंता। क्या भाई-बहन के बीच बढ़ गई है गलतफहमियां?
जी हां, जहां एक तरफ रणबीर कपूर के 43वें जन्मदिन के इंटमेट सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चाहने वालों की अटेंशन ग्रैब कर रही हैं। वहीं करीना और रणबीर के बीच कोल्ड वॉर की खबरें उनके फैंस की टेंशन भी बढ़ा रही हैं।
कहा जा रहा है कि दोनों भाई-बहन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और वजह करीना का रणबीर को इग्नोर करना है। और इन कयासों को हवा करीना के सोशल मीडिया पोस्ट ने दी है। जैसा कि सब जानते हैं कि बीते दिन यानी कि 28 सितंबर को रणबीर कपूर ने अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वैसे तो कपूर खानदान में 28 सितंबर को एक नहीं बल्कि दो-दो जन्मदिन मनाए जाते हैं। रणबीर अपनी बर्थ डेट छोटी बुआ रीमा जैन के साथ शेयर करते हैं। अब यहीं पर बेबो के इग्नोर गेम वाला ट्विस्ट आया है। दरअसल 28 सितंबर को करीना ने अपनी बुआ रीमा जैन के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया।
बेबो ने पति सैफ के साथ बुआ रीमा की तस्वीर Instagram स्टोरीज में शेयर की। बुआ को जन्मदिन की बधाई देते हुए बेबो ने उन्हें वर्ल्ड की बेस्ट आंटी भी बताया। लेकिन करीना ने ऐसा कुछ भी स्पेशल अपने छोटे भाई और बर्थडे बॉय रणबीर के लिए नहीं किया। करीना ने छोटे भाई रणबीर के लिए कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर नहीं किया। अब बुआ पर प्यार लुटाना और रणबीर को भूल जाना। करीना की यह हरकत आर. के फैंस चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने करीना के इग्नोर गेम पर कयास लगाने शुरू कर दिए और अलग-अलग रिएक्शंस भी देने लगे। जहां कुछ फैंस रणबीर के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर ना करने को लेकर करीना को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
वहीं कुछ फैंस ऐसे हैं जो इन कयासों को बुरी तरह से गलत बता रहे हैं। और रणबीर का सोशल मीडिया पर मौजूद ना होने का हवाला दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है आलिया ने भी करीना को उनके बर्थडे पर विश नहीं किया था। वहीं एक और ने लिखा कि वो दोनों ज्यादा क्लोज नहीं है। एक यूजर ने लिखा मुझे पूरा यकीन है कि करीना को आलिया पसंद नहीं है। मैंने हमेशा देखा है कि वह आलिया की तुलना में कैटरीना और दीपिका के प्रति ज्यादा अच्छी हैं। तो वहीं कुछ फैंस बेवों को सपोर्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने करीना को सपोर्ट करते हुए लिखा कि Instagram पर विश करने के फायदे जबकि वह इंस्टा पर भी नहीं है। वो उसे कॉल करके विश कर सकती हैं। एक और ने कमेंट कर कपूरस को सपोर्ट करते हुए लिखा है।
वो लोग तुम्हारी तरह नहीं। उनकी एकता बहुत गहरी है। एक दूसरे को बचाव और समर्थन हमेशा करेंगे। लड़ाई वड़ाई चाहे जो हो। खैर करीना ने रणबीर को विश किया या नहीं और सोशल मीडिया पर विश क्यों नहीं किया? इसका जवाब तो बेबो ही बेहतर दे सकती है। लेकिन हां, सोशल मीडिया पर यह बहस का मुद्दा जरूर बन गया है। करीना और रणबीर के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ रहे हैं और अपने फेवरेट्स को सपोर्ट करते हुए अलग-अलग तर्क भी दे रहे हैं।