250 करोड़ के घर का वीडियो वायरल होने पर बौखलाई आलिया।

अपने नए घर का वीडियो वायरल होने पर आलिया भट्ट बुरी तरह तिलमिलाई हैं। उन्होंने जमकर मीडिया को खरी-खोटी सुनाई है। आलिया ने कहा है कि उनके घर का वीडियो तुरंत डिलीट किया जाना चाहिए। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के नए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

एक शख्स ने इस छह मंजिला घर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में घर के अंदर तक का नजारा साफ दिख रहा था। वीडियो में घर के फर्नीचर से लेकर लिविंग रूम, बेडरूम और ड्राइंग रूम भी साफ-साफ नजर आ रहे थे। लेकिन अब आलिया इस वीडियो को लेकर काफी नाराज हो गई हैं।

उन्होंने इसे लेकर कड़ी फटकार लगाई है और साथ ही वीडियो को डिलीट करने के लिए भी कहा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर आलिया ने कहा है, “मैं जानती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है।” कई बार आपकी खिड़की से दिखने वाला नजारा किसी और के घर का होता है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको किसी के घर की वीडियो बनाने और उसे ऑनलाइन डालने का हक मिल जाता है। हमारा घर जो अभी बन रहा है उसकी कई वीडियो रिकॉर्ड की गई हैं और बिना हमारी जानकारी परमिशन के कई पब्लिकेशंस ने उसे शेयर किया है। यह एक साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन है और एक सीरियस सिक्योरिटी से जुड़ा मामला भी है।

किसी के पर्सनल स्पेस की फोटो या वीडियो बिना इजाजत के लेना कंटेंट नहीं होता है। यह गलत बात है। इसे नॉर्मल नहीं बनाया जाना चाहिए। अपनी पोस्ट में आलिया आगे लिखती हैं, जरा सोचिए क्या आप यह सब सहेंगे कि आपके घर के अंदर की वीडियो कोई बनाकर सबके साथ बांट दे? वह भी आपकी जानकारी के बिना। हम में से कोई नहीं सहेगा। इसलिए मेरी एक रिक्वेस्ट अपील है। अगर आपको ऐसा कोई कंटेंट ऑनलाइन दिखे तो प्लीज उसे आगे ना बढ़ाएं और ना ही शेयर करें। मीडिया के साथियों से जो यह फोटो और वीडियो चला चुके हैं।

मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज इन्हें तुरंत हटा दें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया और रणबीर बहुत जल्द अपनी बेटी राह कपूर को लेकर इस घर में शिफ्ट होने वाले हैं। इस घर की कीमतों को लेकर भी सोशल मीडिया पर खबरें हैं। बताया जा रहा है कि यह घर ₹250 करोड़ की कीमत में तैयार हुआ है। यह घर बॉलीवुड स्टार्स के सबसे महंगे घरों में से एक बन गया है।

Leave a Comment