अक्षय खन्ना की आने वाली 5 फिल्में, जो उन्हें दोबारा सुपरस्टार बनाएंगी।

रणवीर सिंह की धुरंधर में अक्षय खन्ना मजमा लूट ले गए। अक्षय ने रहमान डकैत के किरदार में ऐसी संजीदा एक्टिंग की है कि देखने वाले उनकी दाद दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं। धुरंधर के अलावा उन्होंने इस साल छावा में भी औरंगजेब के किरदार के लिए काफी तारीफें बटोरी थी। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है। आगे वो जिन फिल्मों पर काम कर रहे हैं उन्हें देखकर लगता है कि उनका फैन बेस और मजबूत होने वाला है।

हम आपको अक्षय खन्ना की आने वाली उन पांच फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी रिलीज के बाद मार्केट में उनके नाम की तूती बोलेगी। धुरंधर में अक्षय खन्ना का डोमिनेशन रहा है। रहमान डकैत के रूप में उनका डांस इस वक्त इंटरनेट पर हर तरफ वायरल है। बताया जा रहा है कि वो धुरंधर के सीक्वल धुरंधर रिवेंज में भी दिखलाई पड़ेंगे। हालांकि जिस तरह से मूवी का अंत हुआ है उससे इसकी संभावना थोड़ी कम है मगर पब्लिक को उम्मीद है कि छोटे रोल में ही सही मगर अक्षय धुरंधर 2 का भी हिस्सा होंगे। धुरंधर 2 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी। दृश्यम भारत की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइज़ में से एक है। अजय देवगन और तबुकी शतरंज के बीच इसके सीक्वल में अक्षय खन्ना की एंट्री ने माहौल को और नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया था। वो इसमें आईजी का रोल कर रहे हैं।

दृश्यम 3 जो इस फ्रेंचाइज का फाइनल चैप्टर है वहां अजय और उनका फेस ऑफ होने वाला है। दृश्यम 3 की शूटिंग 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है। कोर्ट रूम ड्रामा सेक्शन 375 में अक्षय के काम को काफी पसंद किया गया था। चर्चा है कि वो एक और कोर्ट रूम फिल्म सेक्शन 84 में नजर आएंगे। इसमें अमिताभ बच्चन, निमृत कौर, डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म को रिबू देश गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। 1997 में सनी देओल और अक्षय खन्ना ने बॉर्डर फिल्म में साथ काम किया था। खबर है कि दोनों 28 साल बाद एक Netflix ओरिजिनल फिल्म में नजर आएंगे। इक्का नाम की यह एक्शन थ्रिलर मूवी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होगी। इसे सिद्धार्थ वी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस लाइनअप में अक्षय की सबसे इंटरेस्टिंग मूवी है महाकाली। इसकी सबसे बड़ी वजह है फिल्म में उनका लुक।

वो इस मूवी में असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे। बीते दुर्गा पूजा पर इस फिल्म से उनका कैरेक्टर पोस्टर रिलीज़ किया गया था। इसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है। कई तो उन्हें अमिताभ बच्चन से कंफ्यूज कर बैठे। बता दें कि यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। दिसंबर में इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी। यह फिल्म भी 2026 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके खाते में एक अनटाइटल्ड स्पाई थ्रिलर भी है।

इसमें वह दोबारा विलेन का रोल करने वाले हैं। फिलहाल इसे लेकर अधिक डिटेल उपलब्ध नहीं है। बॉबी देओल की तरह ही अक्षय खन्ना ने अपने करियर के दूसरे फेज में तगड़ा कमबैक किया है। बावजूद इसके वो अपने रोल्स को बहुत सोच समझकर चुन रहे हैं। अब तक वो साल भर में एकआध मूवीज में नजर आ रहे थे। मगर 2026 में उनकी चार से पांच फिल्में रिलीज होने वाली है।

Leave a Comment