पुणे में ऐसा क्या हुआ अक्षय कुमार को हाथ जोड़ मांगनी पड़ी माफी, उतरा हाउसफुल 5 की कास्ट का चेहरा।

खचाखच भरा मॉल बिलखते बच्चे रोती औरतें चिल्लाते लोग और दोनों हाथों को जोड़ अपील करते अक्षय प्लीज धक्का मत करिए यहां औरतें हैं बच्चे हैं धक्कामुक्की मत करिए आपसे हाथ जोड़ के विनती करता हूं हाउसफुल फाइव के प्रमोशन में आखिर हुई ऐसी कौन सी घटना कि हालात पर काबू पाने के लिए खिलाड़ी कुमार को दोनों हाथों को पड़ा जोड़ना। हाउसफुल फाइव का क्रेज कहिए या फिर सितारों के लिए फैंस के सिर चढ़कर बोलती दीवानगी। पुणे के मॉल में हाउसफुल फाइव की प्रमोशन के लिए गए सितारों के उस वक्त होश उड़ गए। जब हंसी-खुशी के माहौल में अचानक बदमगी हो गई। रोते-भिलखते बच्चे और औरतों को देख हाउसफुल फाइव की टीम के हर सितारे का रंग उड़ गया।

यहां तक कि सिचुएशन को कंट्रोल करने के लिए खुद खिलाड़ी कुमार को मंच से ही मोर्चा संभालना पड़ा। कोई धक्का नहीं देगा। देखिए यहां औरतें हैं, बच्चे हैं, बूढ़े हैं। मैं हाथ जोड़ के विनती करता हूं मत करिए ऐसा। जैसा कि सब जानते हैं कि महज 3 दिन बाद यानी कि 5 मई को अक्षय कुमार और दर्जन भर सितारों से भरी हाउसफुल फाइव रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर ऑलरेडी इस मैरिडली ड्रामा को लेकर मूवी बफ्स के बीच बस बना चुका है। फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से चल रहा है। तो रविवार 1 मई को अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्य शर्मा और फरदीन खान समेत फिल्म की पूरी कास्ट हाउसफुल फाइव की प्रमोशन के लिए पुणे के एक मॉल में पहुंची थी।

यूं तो यहां सितारों ने जमकर मस्ती की और फैंस को खूब एंटरटेन भी किया। लेकिन इसी दौरान रंग में भंग भी पड़ गया। जब फैन इवेंट में लोगों से भरे खचाखच मॉल में अफरातफरी मच गई। इतने सारे बॉलीवुड स्टार्स को यूं एक साथ देख वहां लोग बेकाबू हो गए। कुछ ही मिनटों में मॉल लोगों से खचाखच भर गया। ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक की बालकनी और गलियारे तक फैंस से पटे पड़े थे। माहौल ऐसा हो गया कि अचानक भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि पूरा माहौल उस वक्त बदल गया जब भीड़ में शामिल कुछ बच्चियां जोर-जोर से रोने लगी। औरतें चिल्लाने लगी और अचानक से चीखपकार मच गई। दरअसल फैन इवेंट में शामिल रही एक बच्ची अपने पेरेंट्स से बिछड़ जाने के बाद मंच के सामने रोती हुई नजर आई। जिसके बाद जैकलन और नरगिस उस बच्ची को चुप करवाती दिखी। ऐसे में बेकाबू होती सिचुएशन को देख खुद नाना पाटेकर और अक्षय कुमार को आगे आना पड़ा।

अक्षय कुमार को भीड़ से हाथ जोड़कर विनती करनी पड़ी कि वह धक्कामुक्की ना करें। यहां औरतें और बच्चे भी शामिल हैं। प्लीज धक्का मत करिए। यहां औरतें हैं। बच्चे हैं। धक्का मत करिए। आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं। हाउसफुल फाइव के प्रमोशन से जुड़े यह वीडियोस अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिन पर डिबेट भी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि ऐसी भीड़ में शामिल ही क्यों होना है जहां रिस्क इतना ज्यादा हो। तो वहीं कई लोगों ने इस तरह फिल्म को प्रमोट करने के लिए तरीके पर भी सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा ऐसी जगह जाना ही क्यों जहां भीड़ हो और सुरक्षित ना हो। वहीं एक और ने लिखा है इतनी भीड़ में कैसे चले जाते हैं यह लोग? मैं तो देखकर ही भाग जाऊं। मैं बस मंदिर की भीड़ बर्दाश्त कर सकती हूं और कहीं की नहीं।

एक ने तो यह भी लिख दिया कि लोग इतने पागल क्यों हो जाते हैं सेलिब्रिटीज को देखकर। बहरहाल हाउसफुल फाइव की इस प्रमोशन में सितारों के गजब रंग भी देखने को मिले जब अक्षय कुमार मंच पर अपनी फिल्म के सितारों के साथ किकली खेलते नजर आए। जानकारी के लिए बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी के पिछले चारों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहे हैं और अब हाउसफुल 5 से दर्शकों के साथ-साथ अक्षय कुमार को भी काफी उम्मीदें हैं जो एक लंबे वक्त से एक अद हिट को तरस रहे हैं।

Leave a Comment