धुरंधर की सक्सेस ने सिर्फ अक्षय खन्ना को ही नहीं अक्षय कुमार को भी वायरल कर दिया है। टीसमार खान से दोनों अक्षय के मीम्स इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इतने की अब अक्षय कुमार ने खुद उन पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अक्षय खन्ना के मजे लेते हुए लिखा कभी घमंड नहीं किया।
अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना ने 2010 में फरा खान की हाईएस्ट कॉमेडी तीसार खान में साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली मगर मीम जगत में इसे कल्ट स्टेटस हासिल है।
सोशल मीडिया पर इसके मीम टेंपलेट छाए रहते हैं मगर धुरंधर ने उन्हें और भी वायरल कर दिया है। मामला यह है कि तीस मार खान में अक्षय कुमार एक बॉलीवुड एक्टर होता है। उनका सपना ऑस्कर जीतने का है। इस बीच अक्षय कुमार का बहुरूपिया किरदार फिल्म डायरेक्टर मनोज डे रामलन बनकर उनसे मिलने पहुंच जाता है। वो अपनी खास साजिश के तहत अक्षय खन्ना के साथ एक मूवी बनाना चाहता है। अक्षय खन्ना थोड़ा हिचकते हैं। ऐसे में अक्षय कुमार का किरदार उनका भरोसा जीतने के लिए ऑस्कर दिलवाने का वादा कर देता है। जाने अनजाने ही सही अक्षय खन्ना को इस फिल्म के लिए ऑस्कर मिल भी जाता है। खैर यह तो हुई 2010 की बात मगर इसकी प्रासंगिकता 2025 में भी बरकरार है। धुरंधर के बाद हर तरफ अक्षय खन्ना ही छाए हुए हैं। ऐसे में मीम्स में इसका श्रेय अक्षय कुमार को दिया जाने लगा है। जिन्होंने तीसार खान में अक्षय खन्ना के टैलेंट को पहचाना था। एक यूजर ने अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना की उस फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, देश को इतना बेहतरीन एक्टर देने के लिए थैंक यू डायरेक्टर साहब। यह देखकर अक्षय कुमार ने जवाब दिया, कभी घमंड नहीं किया, कभी घमंड नहीं किया।
इस कमेंट ने एक बार फिर तीसार खान के मीम्स को हवा दे दी है। एक यूजर ने मेरा सुपरस्टार मेरा ऑस्कर टेंपलेट के साथ लिखा ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ने जवाब दे दिया है। दूसरे ने अक्षय के मनोज डे रामलन कैरेक्टर का एक मीम डाला है। इसमें वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहते हैं मैं वही शख्स हूं जिसने सबसे पहले अक्षय खन्ना को ऑस्कर के लिए रिकमेंड किया था। तीसरे ने तीसार खान का एक सीन शेयर किया।
इसमें अक्षय खन्ना का किरदार अपने सेक्रेटरी से अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहता है। यह ऑस्कर टाइप ऐसे ही होते हैं। जस्ट लुक एट हिम यार जस्ट लुक एट हिम। बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में धुरंधर देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आदित्य धर और उनकी टीम के काम की खूब तारीफ भी की थी।
साथ ही यह भी कहा कि देश को ऐसी दमदार कहानियों की जरूरत है। उन्होंने फिल्म को मिल रहे रिस्पांस पर भी खुशी जताई।
