अक्षय खन्ना को क्यों पड़ी वास्तु हवन की ज़रुरत ? ना परिवार-ना दोस्त अकेले निभाया फर्ज़!

धुरंधर हुई सुपरहिट तो अक्षय ने घर में बुलाए पंडित। एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन पंडितों की मौजूदगी में हुई विशेष पूजा। अलीबाग वाले बंगले में अक्षय ने करवाया वास्तु शांति हवन, ना माता-पिता, ना बीवी बच्चे। आखिर अक्षय को क्यों पड़ी वास्तु शांति हवन की जरूरत?

शेर बलोच रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना सुर्खियों में छाए हैं। धुरंधर के इस खलनायक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी छप्पर फाड़ तारीफों और प्यार की बरसात के बीच अक्षय खन्ना ने अपने घर में एक विशेष पूजा करवाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक में छाई है।

जानकारी के मुताबिक अक्षय खन्ना ने अपने अलीबाग वाले बंगले में वास्तु शांति हवन करवाया। एक या दो नहीं बल्कि तीन पंडितों ने मिलकर इस विशेष अनुष्ठान को पूरा किया। तस्वीरों में अक्षय को वाइट शॉर्ट, कुर्ता और ब्लू डेनिम जींस पहने हवन में आहुति डालते हुए देखा जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि ना परिवार के सदस्य ना दोस्त यार। अक्षय ने तीन पंडितों की मौजूदगी में अकेले ही यह हवन करवाया।

अक्षय के साथ उनके भाई राहुल खन्ना भी नहीं दिख रहे हैं। माता-पिता को खो चुके अक्षय ने शादी भी नहीं की है। तस्वीरें वायरल हुई तो फैंस यह सवाल भी पूछने लगे कि आखिर क्यों अक्षय ने करवाया वास्तु शांति हवन? क्यों अक्षय को पड़ी इस हवन की जरूरत? तो जानकारी के लिए बता दें कि वास्तु शांति हवन घर से नकारात्मक शक्तियों और दरिद्रता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है। घर में रहने वाले सदस्यों के बीच तनाव कम होता है और रिश्तों में मिठास बढ़ती है।

वास्तु दोष दूर होने से घर के लोगों की हेल्थ भी बेहतर रहती है और आर्थिक उन्नति के रास्ते भी खुलते हैं। कहा जाता है कि यदि कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल ना हो, तो यह शांति पूजा उनके दुष्प्रभावों को कम करती है। इस हवन को जहां भी किया जाता है वहां के वातावरण को नेचर और ब्राहणीय शक्तियों को यह बैलेंस कर देता है।

इससे सुख, स्मृद्धि, स्वास्थ्य और आध्यात्मिक कल्याण की प्राप्ति होती है। और अब इसी पूजा को अक्षय खन्ना ने अपने अलीबाग स्थित बंगले पर करवाया है। अक्षय के इस पूजा पाठ को धुरंधर से मिली सक्सेस से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय खन्ना के लिए साल 2025 बेहद लकी साबित हुआ है।

जहां बड़े-बड़े एक्टर्स की बड़ी बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। वहीं अक्षय इस साल छावा और धुरंधर जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। छावा के औरंगजेब और धुरंदर के रहमान डकैत के रोल में अक्षय को क्रिटिक्स और ऑडियंस की खूब तारीफें मिली हैं।

Leave a Comment