बेहद खास है अक्षय का सौतेली मां संग रिश्ता। धुरंधर एक्टर को सगी मां से भी बढ़कर प्यार करती हैं कविता खन्ना। स्टेप मदर संग अक्षय का है स्पिरिचुअल कनेक्शन। मां बेटे का ऐसा रिश्ता जीत रहा लोगों का दिल। जी हां, आदित्य धर की फिल्म धुरंधर इस वक्त इंटरनेट से लेकर बड़े पर्दे तक छाई हुई है। चारों तरफ फिल्म के एक-एक किरदार का बस भी देखने को मिल रहा है।
तो वहीं फिल्म में पाकिस्तान के लेरी के रहमान का किरदार निभाने वाले एक्टर अक्षय खन्ना खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। 50 साल के अक्षय अपनी जबरदस्त एक्टिंग डांसिंग से लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। और फिल्म धुरंधर के सक्सेस के बाद से एक्टर की पर्सनल लाइफ के चर्चे भी खूब किए जा रहे हैं। एक्टर की जिंदगी से जुड़े कई अपडेट तो E24 आपको पहले ही बता चुका है।
तो आज की इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे अक्षय खन्ना की सौतेली मां संग उनके खास रिश्ते के बारे में। सबसे पहले आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय खन्ना की सौतेली मां यानी कि कविता खन्ना ने भी खुलकर अपने स्टेप सन के साथ बॉन्डिंग पर बात की है और 50 साल के धुरंधर एक्टर के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई और गहराई जमाने के सामने रखी है। कविता खन्ना ने बताया कि मैंने कभी भी अक्षय खन्ना की मां बनने की कोशिश नहीं की क्योंकि उनके पास पहले से ही सबसे बेस्ट मदर है।
इतना ही नहीं कविता ने विनोद खन्ना संग अपने स्पिरिचुअल कनेक्शन के बारे में भी बताया। कविता खन्ना ने कहा कि यह एक जुनून और प्यार भरा था। हमारा एक दूसरे संग रिश्ता बहुत तालमेल वाला था। सभी कवियों के साथ हमारी शादी परफेक्ट थी। आगे भी अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए कविता खन्ना ने बताया कि वो फिल्मों में आए तो मुझे हैरानी नहीं हुई क्योंकि उनकी फिल्में चली हों या फ्लॉप रही हो। वो आज भी वैसे ही हैं। एकदम शांत और रहस्यमई।
खुशी है कि उन्हें उचित सम्मान मिल रहा है जिसके वो हकदार हैं। तो सुना आपने सौतेले बेटे संग खास कनेक्शन के बारे में बात करती हुई कविता खन्ना का यह खुलासा। अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। गौर करने वाली बात तो यह भी है कि एक्टर अक्षय खन्ना ने भी अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी सौतेली मां का जिक्र करते हुए यह बताया कि विनोद खन्ना के साथ वह स्कूल में उनसे मिलने आया करती थी।
बताते चले कि विनोद खन्ना ने अक्षय की मां से साल 1971 में शादी की थी। लेकिन साल 1985 में उनका डिवोर्स हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद खन्ना और गीतांजलि के तलाक की वजह विनोद खन्ना का अध्यात्म के प्रति समर्पण ही था। दरअसल विनोद खन्ना ने अपने करियर के उस पीक पर सब कुछ छोड़कर सन्यास ले लिया था।
जब वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में नंबर वन पर आया करते थे। वह कई सालों तक पत्नी और बच्चों से दूर ओशो के पुणे आश्रम में भी रहे और उसके बाद अमेरिका चले गए थे। बहरहाल बात करें 50 साल के अक्षय खन्ना के बारे में तो एक्टर फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सक्सेस के बाद से खबरों में छाए हुए हैं।
