हेराफेरी 3 के प्रोड्यूसर ने बताया, अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह किसने और कैसे करवाई।

परेश रावल के हेराफेरी 3 छोड़ने पर अक्षय कुमार ने उन पर केस कर दिया तब लगा कि यह फिल्म अब कभी नहीं बन पाएगी मगर कल अचानक परेश ने जानकारी दी कि अक्षय और उनके बीच सुलह हो गई है उन्होंने बताया कि वह दोबारा इस फिल्म में अपनी वापसी करेंगे मगर यह सुलह कैसे हुई इसके पीछे की असली कहानी अब बाहर आई है पता चला कि दोनों एक्टर्स के बीच दोस्ती कराने में साजिद नाडियरवाला और अहमद खान ने बड़ी भूमिका निभाई है .

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमद और साजिद ने दोनों पक्षों के बीच की यह लड़ाई दूर की इस बात की पुष्टि खुद साजिद के भाई और हेराफेरी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला ने की उन्होंने कहा मेरे भाई साजिद नाडियावाला और अहमद खान के लव रिस्पेक्ट और गाइडेंस की वजह से हेराफेरी की टीम एक बार फिर से साथ आई है मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक अपना वक्त दिया एफर्ट किए हमारा आपसी रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है अहमद ने भी बहुत कोशिश की तो यह साजिद और अहमद के ही प्यार और गाइडेंस का नतीजा है कि अब सब प्रोडक्टिव और पॉजिटिव है वह साजिद ही थे जिसने इस मामले को सुलझाने की पहल की वो नहीं चाहते थे कि इस अनबन के चलते स्टेक होल्डर्स का पैसा अटक जाए साजिद अक्षय की पिछली फिल्म हाउसफुल फाइव के प्रोड्यूसर भी हैं.

इसलिए अक्षय भी अपने बचपन के दोस्त साजिद के साथ बैठे और इस मामले पर खुलकर बात की अक्षय और बाकी एक्टर्स की बात करते हुए फिरोज़ ने आगे कहा “हें अक्षय जी का भी काफी सपोर्ट मिला हम 1996 से ही काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं इस पूरे मामले के दौरान वह बहुत नेक दिल और प्यार भरे अंदाज से पेश आए प्रिय जी परेश जी और सुनील जी भी काफी सपोर्टिव थे अब हम एक अच्छी और खुशनुमा फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब परेश ने बिना कोई ठोस वजह बताए अचानक से इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया इस बात से नाराज होकर अक्षय की कंपनी कैप ऑफ गुड फिल्म्स ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खींचातानी चलती रही दोनों के वकीलों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाए.

गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले के दौरान अक्षय और परेश ने एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा अक्षय अलग-अलग इंटरव्यूज में यही कहते रहे कि उनके बीच सब ठीक हो जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही अब परेश ने खुद कंफर्म कर दिया है कि हेराफेरी 3 उनके साथ ही बन रही है इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में रिलीज किया जाए.

Leave a Comment