अक्षय कुमार ने फराह खान को किया बेइज्जत,बहन की फजीहत में साजिद ने भी दिया साथ।

अक्षय कुमार ने उड़ाया फरा खान का मजाक। खिलाड़ी कुमार ने डायरेक्टर के काम पर उठाए सवाल। बहन की बेइज्जती पर साजिद खान ने साधी चुप्पी। तो फरा की फजीहत में रितेश ने भी दिया एक्टर का साथ। [संगीत] वायरल स्टेटमेंट सुनकर लोगों के उड़ रहे हैं होश। जी हां, बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर फरा खान अब यूट्यूब ब्लॉगर भी बन चुकी हैं।

बीटाउन सेलिब्रिटीज के घर जाकर खाना बनाने से लेकर फरा खान की मस्ती भरे ब्लॉग्स आए दिन यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं। दिलीप के साथ फरा की जुगलबंदी मस्ती और नोकझोंक के लोगों को काफी एंटरटेन करती है और करोड़पति डायरेक्टर फरा खान के इस यूनिक कांसेप्ट को आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी एप्रिशिएट करते [संगीत] हैं और फरा के काम को खूब पसंद भी करते हैं। लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ एक्टर अक्षय कुमार फरा खान के हार्ड वर्क को एप्रिशिएट करने के बजाय फराह का मजाक बनाते हुए नजर आए हैं। और फराह और उनके काम का भी खूब मजाक बनाया है।

गौर करने वाली बात तो यह भी है कि फराह खान की इस फजीहत में रितेश देशमुख ने भी अक्षय का साथ दिया है और अब अक्षय और रितेश का फराह को लेकर यही मजाक बनाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अपने-अपने रिएक्शंस भी देते हुए नजर आ रहे हैं। अब क्या है यह पूरा माजरा?

सबसे पहले आपको बता दें कि बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार बहुत जल्द टीवी पर दस्तक देने वाले हैं। बता दें कि खिलाड़ी कुमार नए रियलिटी शो व्हील ऑफ फॉर्च्यून को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। खबरें हैं कि अक्षय का यह नया शो 27 दिसंबर से दर्शकों को एंटरटेन करेगा और शो के शुरुआत से पहले ही कई प्रोमो वीडियोस भी सामने आ चुके हैं। लेकिन एक प्रोमो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है जिसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख फरा खान का मजाक बनाते हुए नजर आए हैं।

दरअसल दोनों एक्टर्स ने मिलकर फरा खान के वॉग्स का मजाक बनाया और कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद करोड़पति डायरेक्टर के भाई साजिद खान को तो बुरा नहीं लगा लेकिन फराग के लाखों फैंस जरूर [संगीत] बुरा मान गए हैं। बताते चले कि व्हील ऑफ फॉर्च्यून शो में साजिद खान गेस्ट बनकर पहुंचे और इस दौरान अक्षय ने [संगीत] साजिद के हॉस्पिटल बिल का भी मजाक बनाया। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक्टर ने शो में गेस्ट बनकर आए साजिद के हॉस्पिटल बिल को ऑडियंस को दिखाते हुए मजाक बनाया और ₹20 लाख का बिल दिखाते हुए अक्षय ने कहा कि इस आदमी का हॉस्पिटल का बिल ₹18 लाख और जीएसटी मिलाकर ₹20 लाख हो गए हैं। मैं चाहता हूं साजिद आज करीबन ₹ लाख कमा कर जाए।

वेल अक्षय की इस बात पर साजिद भी हंसते-हंसते जवाब देते हैं और यह कहते हैं कि नहीं कमाऊंगा तो प्रॉब्लम हो जाएगी क्योंकि हॉस्पिटल वाले मुझे फिल्म सिटी से बाहर ढूंढ रहे हैं। मैं बिना बिल के भाग कर आया हूं। अब साजिद की मस्ती को सुनने के बाद अक्षय कुमार फरा खान को बीच में ले आते हैं और चुटकी लेते हुए यह कहते हैं कि नहीं मुझे पता है कि तेरी बहन भी है जो पैसा भी कमाती है। और अक्षय कुमार के इस बात को पूरा होने के बाद रितेश भी अपनी स्टेटमेंट देते हैं और फरा खान का एक बार फिर मजाक बनाते हुए उनके काम को भी लपेटे में ले लेते हैं.

और यह कहते हैं कि वो लोगों के घरों में जाकर कमा रही [संगीत] हैं, खाना भी पका रही हैं और लोगों को भी पका रही हैं। तो सुना अक्षय और रितेश की फरा को लेकर कही गई यह बातें सिर्फ और सिर्फ मजाक का हिस्सा थी और बस शो को एंटरटेनिंग बनाने का एक जरिया भी। लेकिन अब इन्हीं बातों को सुनने के बाद फरा खान के बहुत से फैंस बुरा मान गए हैं और फरा खान के ऊपर क्रैक्स किए गए जोक्स को लेकर एक्टर को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Leave a Comment