अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएनबी 3 रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर कल कानपुर में रिलीज़ किया गया। जहां पर अक्षय कुमार, अर्षद वारसी और सौरभ शुक्ला पहुंचे। इस दौरान अक्षय कुमार कानपुरिया अंदाज में ही नजर आए। उन्होंने गले में लाल गमछा पहना हुआ था और खुद को कानपुरिया बताया।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही अक्षय कुमार ने लोगों को एक संदेश दिया जिसमें उन्होंने लोगों को गुटखा खाने से मना किया है और गुटके के क्या-क्या हार्मफुल इफेक्ट्स हैं, क्या बीमारियां लग सकती है उसके बारे में लोगों को बताया। अक्षय कुमार की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
जहां सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार का यह कानपुरिया अंदाज पसंद कर रहे हैं और कानपुर के लोगों की तरह ही ड्रेसअप होकर वो लोगों को समझा रहे हैं। वो अंदाज अक्षय का लोगों को खूब पसंद आया।
वहीं दूसरी तरफ लोगों ने अक्षय की इस वीडियो को देखकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है और कहा है कि यह इंडस्ट्री वाले जब लोगों के बीच जाते हैं तो गुटखा नहीं खाओ, तंबाकू नहीं खाओ।
इस तरह के मैसेज देते हैं। लेकिन दूसरी तरफ खुद ही करोड़ों रुपए लेकर गुटके के ऐड भी करते हैं। इन फिल्म इंडस्ट्री वालों के सबसे बड़े जो अवार्ड शो है उनके स्पॉन्सर्स भी या तो गुटखे वाले होते हैं या शराब वाले होते हैं। तो यह किस तरह का दोहरा व्यवहार है कि एक तरफ तो आप गुटखा खाने की मनाही कर रहे हो और दूसरी तरफ आप पैसा लेकर का ही ऐड कर रहे
