अक्षय की बेटी से शख्स ने की गंदी मांग, एक्टर ने किया खुलासा।

अक्षय की बेटी से शख्स ने की गंदी मांग। खिलाड़ी कुमार ने किया चौंकाने वाला खुलासा। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान लगा बड़ा सदमा। 13 साल के नितारा का रो-रो कर बुरा हाल। दौड़कर मां ट्विंकल को बताई आपबीती। डर से कांपने लगी थी मां-ब। मेरी डॉटर एक वीडियो गेम खेल रही थी। फिर एक मैसेज आया।

आर यू मेल और फीमेल? तो शी रिप्लाई फीमेल ओके इट गोल्ड डाउन वेंट ऑन वेंट ऑन एंड देन ही सेंड अ मैसेज कैन यू सेंड मी अ पिक्चर ऑफ यू। इट वास माय डॉटर शी स्विच ऑफ द होल थिंग एंड शी वेंट एंड टोल्ड माय वाइफ बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार फिल्मों में अपने दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं। विलेन को उनकी गलतियों के लिए सबक सिखाते हैं।

लेकिन उनकी लाडली बेटी जो महज 13 साल की है उनके साथ जब एक गंदी हरकत हुई तो वह कुछ भी नहीं कर पाए। इस डिजिटल एरा में अब विलेन को सबक सिखाना लगभग नामुमकिन हो गया है। दरअसल ऑनलाइन गेमिंग के दौरान नन्ही नितारा साइबर का शिकार हो गई। उनसे एक शख्स ने गंदी मांग की जिसके चलते नितारा को सदमा लग गया और वह भागकर अपनी मां ट्विंकल खन्ना के पास चली गई और उन्हें सब कुछ बताया। जिसे सुनकर ट्विंकल भी सन्न रह गई।

इस बात का खुलासा खुद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने किया है। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर हुआ क्या? बता दें महाराष्ट्र पुलिस के साइबर अवेयरनेस मंथ के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार ने एक बड़ा खुलासा किया जिसने यह बता दिया कि साइबर क्राइम आम लोगों से लेकर खास लोगों के साथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी नितारा वीडियो गेम खेलते वक्त साइबर का शिकार हो गई थी। उनसे बदतमीजी की गई थी। अक्षय ने कहा मैं आप सभी को एक छोटी सी घटना बताना चाहता हूं जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर घटी थी। मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ वीडियो गेम ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी के साथ खेल सकते हैं।

आप किसी अनजान अजनबी के साथ खेल रहे होते हैं। जब आप खेल रहे होते हैं तो कभी-कभी उधर से एक मैसेज आता है। फिर एक मैसेज आया क्या आप मेल हैं या फीमेल? तो उसने फीमेल क्लिक करके जवाब दिया। फिर उसने एक मैसेज भेजा। क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकते हैं? यह मेरी बेटी थी। उसने सब कुछ बंद कर दिया और उसने जाकर मेरी पत्नी को बताया। इस तरह चीजें शुरू होती है। यह भी साइबर अपराध का एक हिस्सा है। एक्टर कहते हैं उनकी बेटी के साथ इस घटना के बाद वह बहुत ज्यादा सतर्क हो गए।

लेकिन इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री से मांग करते हुए अक्षय ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में सातवीं, आठवीं और नौवीं और 10वीं कक्षा के हर हफ्ते साइबर पीरियड नाम से एक पीरियड होना चाहिए।

जहां बच्चों को इसके बारे में समझाया जाए। आप सभी जानते हैं कि अपराध सड़क पर होने वाले अपराध से भी बड़ा होता जा रहा है। इस अपराध को रोकना बहुत जरूरी है। वहीं आपको बता दें सोशल मीडिया पर भी नितारा कुमार अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं। कभी उनके फेशियल हेयर को लेकर बोला जाता है तो कभी उनके एक्शंस पर कमेंट किए जाते हैं। जिसके चलते अक्षय और ट्विंकल अपनी बेटी को पैप्स के सामने लाने से बचते हैं।

Leave a Comment