अक्षय करते हैं सास की सेवा करने का ढ़ोंग,डिंपल कपाड़िया ने जैकी से की दामाद की शिकायत।

सास की सेवा या सेवा का दिखावा। एयरपोर्ट पर पेप्राजी के साहब ने उठाया सासू मां का बैग तो बिहाइंड द कैमरा किया खूब परेशान। जग्गू दादा के सामने डिंपल कपाड़िया ने सुनाया दुखड़ा। सास- दामाद के बीच है सिर्फ 10 साल का फासला। तो सासू मां डिंपल के साथ अक्की रखते हैं दोस्तों वाला रिश्ता। दामाद हो तो ऐसा।

30 अक्टूबर को अक्षय कुमार अपनी सासू मां डिंपल कपाडिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए और इस दौरान जो नजारा दिखा उसे जिसने भी देखा हर कोई यही कहता नजर आया कि दामाद हो तो अक्षय कुमार जैसा आखिर अपनी प्यारी सासू मां का पर्स हाथों में उठाए अक्की पाजी उनके कंफर्ट और आराम का पूरा-पूरा ख्याल रखते जो नजर आए। बता दें कि 30 अक्टूबर की शाम अक्षय कुमार अपनी मदर इन लॉ डिंपल कपाडिया के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट हुए थे। अक्षय और डिंपल के साथ एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आए।

ये सभी यहां से सूरत के लिए रवाना हुए। इसी दौरान अक्षय कुछ ऐसा करते दिखे कि हर किसी का ध्यान खींच ले गए। दरअसल गाड़ी से उतरते वक्त अक्षय अपने हाथों में ब्लू कलर का बड़ा सा हैंडबैग थामे नजर आए। यह पर्स किसी और का नहीं बल्कि उनकी सास डिंपल कपाड़िया का था। अके के पीछे-पीछे डिंपल भी गाड़ी से निकली। ग्रीन एंड ब्लू कलर की साड़ी में 68 साल की डिंपल गजब की हसीन लग रही थी और अपनी उम्र को धोखा देती नजर आई। सास के पर्स को पकड़े हुए अक्की डिंपल के साथ पेप्राजी को आराम से पोज़ देते रहे। और फिर जैसे ही डिंपल वहां से जाने लगी तो अक्की से अपना पर्स वापस मांगने लगी।

लेकिन अक्की ने डिंपल को पर्स नहीं थमाया। इतना ही नहीं इवेंट में पहुंचने के बाद भी अक्षय सासू मां का ख्याल रखते नजर आए। अक्षय का अपनी सास के लिए यह केयरिंग जेस्चर देख उन्हें हर कोई बेस्ट दामाद का टैग दे रहा है। लेकिन लेकिन लेकिन कहानी में ट्विस्ट है क्योंकि इसी के साथ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे कॉपीराइट इशू के चलते हम आपको दिखा नहीं सकते हैं। लेकिन तस्वीरों के जरिए जरूर समझा सकते हैं क्योंकि इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया जैकी श्रॉफ से अपने दामाद अक्षय की शिकायत करती नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो में अक्षय, डिंपल और जैकी एक साथ बस में सफर करते दिख रहे हैं। वीडियो में डिंपल सीट पर बैठी दिख रही हैं तो वहीं अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ खड़े हुए हैं। इसी दौरान डिंपल, दामाद, अक्षय की जैकी से शिकायत करती है और बताती है कि वह हमेशा उन्हें बहाने से तंग करते रहते हैं। डिंपल की बात सुन अक्षय के चेहरे पर एक बार फिर से शरारती मुस्कान आ जाती है।

इस वीडियो को देख लोग अक्षय और डिंपल की केमिस्ट्री की तारीफ करने लगे। लोगों का कहना है कि सास और दामाद का यह बॉन्ड बेहद ही प्यारा है। बता दें कि डिंपल कपाड़िया अपने दामाद अक्षय से सिर्फ 10 साल बड़ी है। जी हां, सास और दामाद की उम्र में सिर्फ 10 साल का अंतर है। जहां अक्षय 58 साल के हैं, वहीं डिंपल कपाड़िया 68 साल की है। यही वजह है कि दोनों के बीच सास और दामाद वाली नहीं बल्कि दोस्तों वाली बॉन्डिंग है। खुद डिंपल भी कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें अक्षय का शरारती अंदाज बेहद पसंद है।

Leave a Comment