यह तो सब जान ही चुके हैं कि दृश्यम 3 से अक्षय खन्ना आउट हो चुके हैं। दृश्यम 3 में अब अक्षय खन्ना को जयदीप एलावत ने रिप्लेस कर लिया है। लेकिन इसी बीच दृश्यम 3 के फिल्म मेकर यानी कि कुमार मंगत पाठक वो अक्षय खन्ना पर बिफर पड़े हैं और उन्होंने अक्षय खन्ना के लिए जो कुछ कहा है वो अक्षय खन्ना की ऑनलाइन इमेज के बिल्कुल अपोजिट है। कुमार मंगट पाठक ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अक्षय खन्ना के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के बारे में बात की।
उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना को दृश्यम 3 के लिए फाइनललाइज कर दिया गया था। फीस को लेकर उन्हें कुछ प्रॉब्लम्स थी। तीन बार उन्होंने नेगोशिएट किया। उसके बावजूद उनके हिसाब से जो फीस उन्होंने मांगी थी उस पर हमने फीस लॉक कर दी थी। इसके बाद उनकी तरफ से यह भी डिमांड आई कि उनका किरदार विग पहनेगा। हमने उन्हें समझाया कि विक पहनना बहुत अजीब लगेगा क्योंकि दृश्यम 3 की कहानी शुरू वहां से होगी जहां पर दृश्यम 2 खत्म हुई थी। तो कुछ ही मिनटों में किरदार के बाल कैसे उगे गए? यह किस टेक्नोलॉजी से हुआ? ये चीज फिल्म को जोक बनाकर रख देगी। अक्षय खन्ना को यह बात समझ आई और अक्षय खन्ना बिना विके काम करने के लिए तैयार हो गए। ये सब बातें हुई इसके बाद ही अक्षय खन्ना के साथ हमने एग्रीमेंट साइन किया।
फिल्म की शूटिंग 10 दिनों बाद शुरू होनी है और तभी अक्षय खन्ना ने हमसे बात करना बंद कर दिया और जब हमने उनसे पूछना चाहा तो इनिशियली उन्होंने हमारे कॉल्स पिक नहीं किए और बाद में उन्होंने यह कह दिया कि वो दृश्यम 3 में काम ही नहीं करना चाहते हैं। कुमार मंगद पाठक का मानना है कि अक्षय खन्ना से तो सारी चीजें सॉर्ट आउट हो गई थी। लेकिन अक्षय खन्ना के जो चमचे हैं उन्होंने ही अक्षय खन्ना को भड़काया है और कहा है कि आप विग पहनोगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। धुरंधर में भी आपने विग पहनी और आपके किरदार को बहुत पसंद किया गया। कुमार मंगद पाठक ने यह भी आरोप लगाया है कि अक्षय खन्ना का मानना है कि धुरंधर फिल्म रणवीर सिंह की वजह से नहीं बल्कि अक्षय खन्ना की वजह से चली है। कुमार मंगद पाठक ने कहा कि फिल्म धुरंधर की सक्सेस अक्षय खन्ना के सर चढ़ गई है और अक्षय खन्ना अपने आप को बड़ी तोप समझ रहे हैं।
धुरंधर फिल्म रणवीर सिंह की फिल्म थी और अक्षय खन्ना भी उस फिल्म का हिस्सा थे। ऐसे ही छावा विक्की कौशल की फिल्म थी और उसका हिस्सा अक्षय खन्ना थे। कई बार ऐसा होता है कि एक्टर्स एक असेंबल्ड कास्ट वाली फिल्म का हिस्सा बनते हैं और फिर जब वो फिल्म चल जाती है तो इन एक्टर्स को लगता है कि यह फिल्म तो मेरी ही वजह से चली है। कुमार मंगत पाठक का कहना है कि जब अक्षय खन्ना कुछ नहीं था। तीन-चार सालों से घर बैठा था तब मैंने उसको फिल्म ऑफर की थी। सेक्शन 375 वो फिल्म सक्सेसफुल हुई और उसके बाद मैंने ही उसे दृश्य 2 फिल्म ऑफर की। इन दोनों फिल्मों के बाद ही अक्षय खन्ना का एक बार फिर से कमबैक हुआ और उसे फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में मिलने लग गई।
लेकिन अब अक्षय खन्ना को लगता है धुरंधर के बाद की फिल्म उसी की वजह से चल रही है। अक्षय खन्ना को बोल दो कि मार्केट में किसी भी प्रोड्यूसर को खुद के साथ सोलो हीरो लेकर फिल्म बनाने को बोल दे। कोई भी प्रोड्यूसर तैयार नहीं होगा क्योंकि अक्षय खन्ना की सोलो हीरो वाली फिल्म 50 करोड़ तक भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं कमा पाएगी।
कुमार मंगद पाठक ने अक्षय खन्ना के बिहेवियर के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका सेट पर बिहेवियर काफी टॉक्सिक होता है। वह लोगों को बहुत ही परेशान करते हैं। वह बेहद अनप्रोफेशनल है और हमें अक्षय खन्ना से अच्छा एक्टर और अच्छा इंसान मिल गया जयदीप अहलावत के रूप में। वो बहुत अच्छा आदमी है। मैंने उसके साथ पहले भी काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय खन्ना ने अलीबाग फार्म हाउस पर हमसे दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट सुनी थी। और यह स्क्रिप्ट सुनकर उन्होंने मेरे बेटे अभिषेक पाठक को गले लगा दिया था। यह कहते हुए कि यह फिल्म 500 करोड़ क्रॉस कर लेगी।
अगर तब उन्हें यह कहानी इतनी पसंद आई थी तो अब शूट के 10 दिन पहले यह अनप्रोफेशनल बिहेवियर क्यों? कुमार मंगद पाठक का कहना है कि अक्षय खन्ना को वो साइनिंग अमाउंट दे चुके हैं।
डिज़ाइनर को कपड़े बनाने के लिए पैसा भी दे चुके हैं। अक्षय खन्ना अगर फिल्म में काम नहीं करते हैं तो उन्हें बहुत सारा लॉस होगा। यही वजह है कि अब वो अक्षय खन्ना के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वो अक्षय खन्ना को एक लीगल नोटिस ऑलरेडी भेज चुके
