बड़े फिल्म मेकर ने अक्षय खन्ना को लेकर किया खुलासा – अक्षय घटिया इंसान है।

धुरंधर फिल्म से सभी तरफ अक्षय खन्ना छाए हुए हैं। लेकिन इसके साथ यह भी एक सवाल आता है कि आखिर इतने अच्छे एक्टर होने के बावजूद अक्षय खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में कम फिल्मों में नजर क्यों आते हैं? उन्हें तो फिर हर दूसरी फिल्म में नजर आना चाहिए। वो इतनी कम फिल्में क्यों करते हैं? तो इसके पीछे रीजन है अक्षय खन्ना का एटीट्यूड जो कि मैनेज करना बहुत मुश्किल है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उन लोगों ने शेयर किया है जिन्होंने अक्षय खन्ना के साथ काम किया है।

जिसमें से एक है डायरेक्टर मनीष गुप्ता जो अक्षय खन्ना की फिल्म सेक्शन 375 के डायरेक्टर थे। लेकिन अक्षय खन्ना की वजह से वो इस फिल्म में सिर्फ राइटर बनकर रह गए। फिल्म का डायरेक्शन किसी और को सौंप दिया गया। अब मनीष गुप्ता ने अक्षय खन्ना के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को सबसे खराब एक्सपीरियंस कहा है और बताया है कि अक्षय खन्ना सबसे डिफिकल्ट आदमी है काम करने के लिए। वो सेट पर डिफिकल्टीज क्रिएट करता है। किसी की सुनता नहीं है।

सबसे लेजी आदमी वो है। मनीष गुप्ता ने बताया कि वह सेक्शन 375 फिल्म लिख रहे थे और यह फिल्म डायरेक्ट भी वही कर रहे थे। यह फिल्म उन्हीं का बेबी था। अक्षय खन्ना को उन्होंने आर्टिकल 375 के लिए ₹ करोड़ में साइन किया था। जिसमें से ₹21 लाख अक्षय खन्ना को एडवांस दिए गए थे। मनीष गुप्ता का कहना है कि अक्षय खन्ना से सारी चीजें फाइनलाइज हो गई थी। कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया था। फिल्म की शूटिंग शुरू होने की तैयारी हो चुकी थी। लेकिन इसी बीच साइनिंग अमाउंट लेते ही अक्षय खन्ना लंदन चले गए और वहां जाकर उन्होंने दूसरी फिल्म को हमारी फिल्म की डेट्स दे दी।

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर। मेरी फिल्म, मेरी फिल्म का सेट, मेरी पूरी टीम यूं के यूं धरे के धरे रह गए। उसके बाद अक्षय खन्ना अपनी फिल्म कंप्लीट करके ही इंडिया लौटे और इंडिया लौटते ही उन्होंने एक नई शर्त रख दी कि मैं इस फिल्म के लिए 3 करोड़ 25 लाख लूंगा। जबकि 2 करोड़ में साइन हो चुकी थी फिल्म। अक्षय खन्ना को फिल्म पसंद भी आई थी और इसीलिए उन्होंने एग्रीमेंट साइन किया था। लेकिन लंदन से आते ही उन्होंने यह नखरे दिखाने शुरू कर दिए। बात सिर्फ फीस तक ही नहीं थी। उसके बाद अक्षय खन्ना ने कुछ अनरीज़नेबल डिमांड्स करनी शुरू कर दी। मैंने वह डिमांड्स मानने से इंकार कर दिया और मैं अक्षय के खिलाफ खड़ा रहा। ऐसे में अक्षय ने प्रोड्यूसर कुमार मंगत को अपने कॉन्फिडेंस में लिया। मेरे खिलाफ भड़काया और और हुआ यह कि अक्षय ने कुमार मंगत से मुझे उस फिल्म से ही हटवा दिया। आर्टिकल 375 जिस फिल्म को मैंने अपनी जिंदगी के 3 साल दिए थे, वह फिल्म मुझसे ले ली गई। किसी और को डायरेक्ट करने के लिए दे दी गई और कुमार मंगत ने मेरे ऊपर लीगल एक्शन भी लिया। मेरे से मेरी फिल्म की ओरिजिनल स्क्रिप्ट हार्ड ड्राइव जिसमें मैंने फिल्म को लेकर काफी रिसर्च की थी वो सारी चीजें मुझसे छीन ली गई। इन लोगों ने मुझे बलि का बकरा बनाने की कोशिश की लेकिन मैं वहां पर डरा नहीं। मैंने अक्षय खन्ना और कुमार मंगत दोनों को वर्न किया था कि मैं तुम्हारे खिलाफ लीगल जाऊंगा और कोर्ट में एक्शन लूंगा। तब कुमार मंगत ने मेरे साथ आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट किया था। अब कुमार मंगत के साथ अक्षय खन्ना ने वही किया है जो 2017 में मेरे साथ किया है।

दृश्यम 3 की शूट में तीन-चार दिन ही बाकी है और उससे पहले ही अक्षय खन्ना ने इस फिल्म को क्विट कर दिया है। कुमार मंगत ने तब मेरा सपोर्ट नहीं किया था लेकिन आज उन्हें समझ आया कि स्टार्स की अनरीजनेबल डिमांड्स सुननी नहीं चाहिए। वो अपनी वाली लगाकर पूरी फिल्म को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं जो कि गलत है।

एक फिल्म एक डायरेक्टर की होती है जिस पर पैसा प्रोड्यूसर का लगता है। स्टार को हायर किया जाता है कि आपको काम करना है। आपको ये सीन करना है। उसके अलावा स्टार की कोई दखल अंदाजी नहीं होनी चाहिए। लेकिन पिछले कुछ समय से हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ प्रोड्यूसर्स ने स्टार्स को ऐसा सिर पर बिठाया है कि अब इन स्टार्स के नखरों की वजह से कई फिल्में खराब हो रही है और अच्छी फिल्में बननी बंद हो गई है।

Leave a Comment