कहा होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार?

हम लोग अभी विद्या प्रतिष्ठान के प्रांगण में है जहां पर अजीत दादा पवार पर अंतिम संस्कार किए जाएंगे। इसलिए यह एक बड़ा सा स्टेज बनाया गया है और इसी स्टेज की तैयारी जो है अभी चल रही है। भारी पुलिस बंदोबस्त जो है वो यहां के पूरे इलाके में लगाया गया है। जिस तरीके से आप देख सकते हैं पुलिस बल का भारी प्रयोग किया जा रहा है। बैरिकेडिंग की जा रही है। बहुत सारे वीआईपी जो है वो अजीत दादा को अंतिम विदाई देने के लिए बारामती में आने वाले हैं।

हमने देखा कि कल भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और एकनाथ शिंद कल दोपहर आए थे। आज सुबह भी उद्धव ठाकरे जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं महाराष्ट्र के उन्होंने भी अजीत दादा के पवार से मिलकर उनकी सांत्वना की और जिस तरीके से कल ये हादसा हुआ है पूरे राज्य में एक तरीके से सन्नाटा है। लोगों में भारी दुख है और बड़ी दुख के साथ लोग जो है अजीत दादा को विदा करने जा रहे हैं। कल यहां पर अजीत दादा का पार्थ लाया गया था। जहां पर लोगों ने उनका अंतिम दर्शन भी लिया और अंतिम दर्शन के साथ-साथ लोगों ने दुख भी जताया।

यह फूल भी लाए गए हैं। अजीत दादा पवार को अगर आप जानते होंगे तो वो एक तरीके से स्वच्छता के बारे में बहुत ही अवेयर थे। उनको कतई कूड़ा कचरा पसंद नहीं था। आज अगर आप देखेंगे बारामती का पूरा रुख देखेंगे आप बारामती घूमेंगे तो आपको यह भी नजर आएगा कि जिस तरीके से एक एस्थेटिकली ये शहर बनाया गया है और इसको पूरी तरीके से खड़ा किया गया है उसमें उनका भारी योगदान है यहां का इंस्टट्यूट हर एक इंस्टट्यूट हो मेडिकल कॉलेज हो स्कूल हो या फिर एमआईडीसी हो या फिर कंपनी हो या फिर रोजगार क्षेत्र साधन हो तो इन सारी चीजों में एक तरीके से आपको अजीत दादा की झलक जो है वो दिखाई देती है।

ये विद्या प्रतिष्ठान है जिसको निर्माण जो है वो शरद पवार साहब ने किया था लेकिन उसको नर्चर जो है वो अजीत पवार जी ने किया था और ये तैयारियां जो है अभी अंतिम उसका स्वरूप लेते हुए यहां पर से देखिए ये पार्थिव जो है लाया जाएगा और इनहीं स्टेप से ऊपर लेके जाएंगे और यहां पर रखा जाएगा ताकि महाराष्ट्र से आए सारे लोगों को ठीक से अजीत दादा का दर्शन हो और किसी भी हालत में किसी कोई भी धक्कामुक्की ना हो। किसी को भी निराश ना होना पड़े। इसलिए यह पूरी तैयारी जो है वो चलती हुई आपको दिख रही है।

Leave a Comment