आज सुबह से राजनीतिक क्षेत्र में मातम छाया हुआ है महाराष्ट्र के सीएम अजित पवार के निधन ने सबको चौंका दिया है। आज सुबह से अजीत पवार की विमान में तकनीकी खराबी होने के कारण विमान हादसा होने की खबर सामने आई है।
इतना ही नहीं विमान हादसे के सीसीटीवी फुटेज और दिल दहला देने वाली कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें हादसे की गंभीरता दिखाई दे रही है।
हालांकि एक तरफ इस्तेमाल हाथ से को तकनीकी खराबी बताया जा रहा है तो दूसरी और इस हाथ से को एक साजिश का नाम भी दिया जा रहा है। ऐसे में हाल ही में इस हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसे एक बड़ा खुलासा किया है।प्रारंभिक जांच के अनुसार, विमान को उड़ाने वाले दोनों पायलट न सिर्फ लाइसेंसधारी थे, बल्कि चिकित्सकीय रूप से भी पूरी तरह फिट थे. हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही जलकर निधन हो गई थी, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को बारामती के काटेवाड में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
दुर्घटनाग्रस्त विमान, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था और जिसे VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड संचालित कर रही थी, के पास एयरवर्दीनेस रिव्यू सर्टिफिकेट मौजूद था. यह प्रमाणपत्र 10 सितंबर 2025 को जारी किया गया था और 14 सितंबर 2026 तक वैध था.
विमान के पायलट-इन-कमांड सुमित कपूर के पास 15,000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था, जबकि को-पायलट संभवी पाठक के पास लगभग 1,500 घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियं था।दोनों पायलटों ने वर्ष 2025 में अपनी प्रोफिशिएंसी जांच और मेडिकल टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे किए थे, जो 2026 तक मान्य हैं.
सरकारी बयान में कहा गया है कि विमान को सुबह 8:43 बजे रनवे-11 पर उतरने की अनुमति दी गई थी, लेकिन पायलटों की ओर से रीड-बैक नहीं मिला. इसके ठीक एक मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को रनवे के पास आग की लपटें दिखाई दीं.
