जहां एक तरफ साउथ के सुपरस्टार अजीत की वीडियोस वायरल हो रही है पद्मश्री अवार्ड लेने की वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार अजीत को लेकर एक्सप्लोसिव खुलासे किए हैं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनकी ये एक्स गर्लफ्रेंड 90ज की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी है इन्होंने अजीत के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है.
ईयर 96 से 98 तक यह अजीत के साथ रिलेशनशिप में थी इस एक्ट्रेस ने कहा है कि अजीत ने उनके साथ चोट की अचानक से एक दिन अजीत जिनके साथ वो लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी अजीत को अपने बच्चे की तरह प्यार दे रही थी अजीत जब हॉस्पिटल में बेड रिडन थे तब रात दिन उनकी केयरटेक कर रही थी .
उस अजीत ने अचानक से एक दिन कह दिया कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है और तो और अजीत ने एक बिचोलिया को बीच में बिठाया और उसके थ्रू एक्ट्रेस को कहा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता हूं मैं ऐसी लड़की से शादी करूंगा जो नौकरों की तरह मेरा ध्यान रखती हो और मैं शादी के बाहर भी सेक्स कर सकूं यह एक्ट्रेस है हीरा राजा गोपाल जिन्होंने यह सारी डिटेल्स अपने एक ब्लॉग में लिखी है यह ब्लॉग तो जनवरी महीने का था लेकिन अब अचानक यह ब्लॉग वायरल हो रहा है हीरा राजा गोपाल ने इसी ब्लॉग में शेयर किया कि अजीत की जो स्पाइन इंजरीज है वो असली इंजरीज है ही नहीं उनकी कोई सर्जरीज हुई ही नहीं वो तो बस यह नाटक करते हैं.
यह सारी चीजें स्टेज होती है ताकि वह लोगों की सिंपैथी हासिल कर सके कभी अपनी फिल्में चलाने के लिए तो कभी पब्लिक का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए अजीत यह सारे ड्रामे करते ही रहते हैं हीरा ने यह भी बताया कि अजीत ने उनकी इमेज बहुत खराब की उन्हें आइसोलेट किया गया और अजीत ने पब्लिकली उन्हें शेम किया यह कहते हुए कि यह तो है यह तो चीटर है जो बातें गलत है हीरा ने यह बातें 3 महीने पहले ही लिख दी थी और अब यह ब्लॉग वायरल हो रहा है इसके पीछे अब अजीत के फैंस कह रहे हैं कि षड्यंत्र है इधर अजीत को पद्मश्री अवार्ड मिला है और दूसरी तरफ उनकी इमेज खराब करने के लिए इस तरह की चीजें सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही.