आमतौर पर मेकर्स ईद पर अपनी फिल्में रिलीज़ करने से बचते हैं। लंबे समय से यह ट्रेंड चला आ रहा है कि उस दौरान सलमान खान अपनी फिल्में लेकर आते हैं। उनकी फिल्मोग्राफी की कई बड़ी फिल्में ईद पर ही रिलीज हुई थी। मगर ईद 2026 पर सलमान अपनी कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे। इसलिए अब हर बड़ी फिल्म उस छुट्टी का पूरा फायदा उठाना चाहती है।
पहले संजय लीला भंसाली ने अनाउंस किया था कि उनकी अगली फिल्म लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल इस फिल्म को लीड कर रहे हैं। अब खबर आई है कि इसी दिन एक और बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म सिनेमाघरों में उतर रही है। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टर्स शेयर किए हैं। वो बीते कुछ समय से धमाल 4 की शूटिंग कर रहे थे। अजय ने अपडेट दिया कि धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
यह फिल्म ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धमाल के तीसरे पार्ट के जरिए अजय इस फ्रेंचाइज़ से जुड़े थे। हालांकि धमाल फोर में उनके साथ अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, रवििशन, संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और उपेंद्र लिमिए जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। धमाल 4 को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ही बना रहे हैं। बाकी लव एंड वॉर की बात करें तो उस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू हुई थी। एक हाली अपडेट के मुताबिक 125 दिनों का शूट पूरा हो चुका है। फिलहाल मुंबई में फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल शूट होना है। उसके लिए एक बड़ा सेट भी तैयार किया जा चुका है। मुंबई वाला शेड्यूल आधे अक्टूबर तक चलेगा। उसके बाद भंसाली का प्लान है कि वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को लेकर इटली जाएंगे। वहां सिसिली में फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जाएगा। यह रणबीर और विक्की के बीच एक इंटेंस फेस ऑफ सीक्वेंस होने वाला है। पिंक विला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली में सिर्फ फिल्म का क्लाइमेक्स ही शूट नहीं होगा। फिल्म की टीम वहां महीने भर शूट करेगी। वहां रणबीर, विक्की और आलिया के साथ एक गाना भी शूट किया जाना है।
मेकर्स का प्लान है कि दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए। फिल्म के शूट के साथ ही भंसाली उसके एडिट का काम भी निपटा रहे हैं। ताकि फिल्म को तय रिलीज डेट पर सिनेमाघरों में उतारा जा सके। बताया जा रहा है कि भंसाली ने अपनी टीम के साथ मिलकर फिल्म का अधिकांश हिस्सा एडिट भी कर लिया है। वो लव एंड वॉर को अनाउंस की गई रिलीज़ डेट पर ही लाना चाहते हैं।
ऐसा नहीं है कि ईद 2026 पर सिर्फ लव एंड वॉर और धमाल फोर ही रिलीज़ हो रहे हो। यश की फिल्म टॉक्सिक भी ईद पर ही आ रही है। मेकर्स पहले 10 अप्रैल 2025 के दिन टॉक्सिक को रिलीज़ करना चाहते थे। लेकिन फिर अनाउंस किया गया कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 के दिन रिलीज़ होगी। इन तीनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर किसका परचम लहराता है? इसका जवाब ईद पर ही मिलेगा। इस बीच क्या-क्या होता है, इस पर भी हमारी नजर बनी हुई है। हम खबरें आप तक लगातार पहुंचाते रहेंगे।
