क्या अजय देवगन 3 से टक्कर लेना पड़ा भारी कार्तिक आर्यन को?..

अजय देवकन की सिंघम के सामने भूल बुलैया थ्री को रिलीज करना कार्तिक आर्यन को भारी पड़ रहा है इधर अजय देवगन के साथ उनके रोहित शेट्टी है रोहित शेट्टी दिमाग सिर्फ फिल्मों में ही नहीं लगाते हैं बल्कि फिल्म को कैसे प्रमोट करना है और फिल्म को सबसे ज्यादा स्क्रीन्स कैसे दिलवा है इस पर भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है.

यानी कि फिल्म की कहानी के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी उनकी अच्छी पकड़ है यही कारण है कि ना सिर्फ अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगन को 200 करोड़ में सैटेलाइट डिजिटल और म्यूजिक राइट्स में बेचा गया है साथ ही रोहित शेट्टी ने आक्स और पीवीआर के साथ टाई अप किया है.

फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कह सकते हैं कि मार्केट का बड़ा शेयर तो अब रोहित शेट्टी के पाले में ही आ गया है इधर बात करें कार्तिक आरयन की भूल बोलेया थ्री की तो इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर रहे हैं रविना टंडन के पति अनिल थडानी डिस्ट्रीब्यूशन मार्केट में अनिल थडानी बहुत बड़ा नाम है.

और लंबे समय से वो डिस्ट्रीब्यूटर रहे हैं अनिल थडानी ने अजय देवगन की सिंगम के मार्केट को तोड़ने के लिए और भूलभुलैया थी को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स दिलाने के लिए थिएटर ओनर्स को एक लालच दे दिया है उन्होंने कहा है आप भूल बुलेया थ्री चलाओ मैं आपको पुष्पा टू भी अच्छे दामों में दूंगा इस ऑफर से सिंगल स्क्रीन वाले और नॉन नेशनल चेंस वाले तो बेहद खुश है.

इसके साथ ही अब अनिल थडानी यह भी कोशिश कर रहे हैं कि वह पीवीआर और आक्स को ऐसी क्या डील दे कि पीवीआर और आक्स जिनकी प्रायोरिटी सिंगम थ्री है वो वो भूल बुलेया थ के लिए भी अच्छी स्क्रीन शेयर दे इधर बात करें सैटेलाइट राइट्स की तो इसमें अजय देवगन ऑलरेडी कार्तिक आरयन को मात दे चुके हैं जहां अजय देवगन की फिल्म 200 करोड़ में बिकी है वहीं 150 करोड़ में भूल बोलेया 3 के डिजिटल ओटीटी राइट्स बिके हैं

Leave a Comment