“इतना बड़ा स्टार होकर ऐसी सोच रखता है अजय देवगन ?” एक्टर हुआ ट्रोल कपिल के शो में दिए बयान से।

फिल्म इंडस्ट्री में धड़ल्ले से स्टार किड्स ल्च हो रहे हैं और जब से नेपोटिज्म की डिबेट छिड़ी है तब से स्टार किड्स को लेकर लोगों की पारखी नजर है। लेकिन अब इसी बीच अजय देवगन ने क्यों इंडस्ट्री के लोगों को ज्यादा काम मिलता है या क्यों इंडस्ट्री के किड्स को तुरंत काम मिल जाता है फिल्म इंडस्ट्री में इसका एक लॉजिक दिया है। अजय देवगन रिसेंटली अर्चना पुरन सिंह से एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे और इसी दौरान अर्चना पुर सिंह अजय देवगन को पूछती है कि क्या आपने इंडस्ट्री में काम कैसे होता है?

यह सारी चीजें अपने पिता वीरू देवगन से ही सीखी। तो अजय देवगन ने कहा कि आज दिन तक इंडस्ट्री को लेकर जो डिटेल्स और जो टेक्निकिटीज है वो मुझे मेरे पापा से ही सीखने को मिली। फिर अर्चना पूरन सिंह बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है कि शायद यही एक रीजन है कि लोग इंडस्ट्री किड्स के साथ काम करना ज्यादा प्रेफर करते हैं क्योंकि इंडस्ट्री का कल्चर, इंडस्ट्री की टेक्निकिटीज और इंडस्ट्री के न्यूसेस यह सारे स्टार किड्स अच्छे से ही जानते हैं। इन्हें बचपन से ही यह चीजें सिखाई जाती है। अजय देवगन आगे कहते हैं कि हां इस चीज का बहुत फर्क पड़ता है। मैं देखता हूं कि कई बार लोग बिना किसी नॉलेज के इंडस्ट्री में आ जाते हैं।

उन्हें एक दिन में ही स्टार बनना होता है। उन्हें पता ही नहीं कि एक जर्नी होती है। पहले एक्टर तो बनो। इंडस्ट्री के बाहर से जो लोग इंडस्ट्री में काम करने के लिए आते हैं, वह बहुत ही मिसगाइडेड होते हैं और उन्हें असल में पता ही नहीं होता है कि इंडस्ट्री कैसे चलती है। तो अजय देवगन और अर्चना पूरन सिंह ने बात की है कि किस वजह से फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स को तुरंत काम मिल जाता है वहीं आउटसाइडर्स को नहीं।

हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अर्चना पुरन सिंह और अजय देवगन इस कन्वर्सेशन से सेटिस्फाइड नहीं है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार ऐसा हुआ है जब एक टैलेंटेड आउटसाइडर का हक छीनकर एक नॉन परफॉर्मिंग स्टार किड को दिया गया है। ऐसे कई एग्जांपल्स हैं। और जहां तक बात है इंडस्ट्री की न्यूसेस तो इंडस्ट्री में हर वक्त चलन बदलता है। और जहां तक बात है इंडस्ट्री के नॉलेज की तो थोड़े-थोड़े टाइम में इंडस्ट्री का कल्चर भी बदलता है। जो लोग सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, वह अब इस बदले हुए समय में कैसे एडजस्ट किया जाए या कैसे सर्वाइव किया जाए यह तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप किस कल्चर की बात कर रहे हो? किन टेक्निक्स की बात कर रहे

Leave a Comment