मुंबई बना श्वेता बच्चन का परमानेंट ठिकाना। पति निखिल नंदा ने जूहू में खरीदा शानदार आशियाना, आलीशान घर की कीमत जान, फैंस हैरान, भाभी ऐश्वर्या राय की पड़ोसन बन गई ननद श्वेता बच्चन।
पिता अमिताभ के घर जलसा के बेहद नजदीक रहेंगी बेटी श्वेता। महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अब परमानेंटली मुंबई में रहेंगी। जैसा कि सभी जानते हैं श्वेता बच्चन की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई थी। जिसके चलते वह अपने पति के साथ दिल्ली में रहा करती थी।
लेकिन पिछले कुछ सालों से वह अपने बच्चों नव्या और अगस्त्या के साथ मुंबई में रह रही हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि श्वेता अपने पिता अमिताभ बच्चन के दिए हुए घर प्रतीक्षा में रहती है। और अब खबर आ रही है कि श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा ने मुंबई में एक शानदार घर खरीद लिया है। कहा यह भी जा रहा है यह घर निखिल नंदा ने अपने परिवार के लिए खरीदा है।
अमिताभ बच्चन के दामाद वैसे तो लाइमलाइट से कोसों दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से वह अक्सर चर्चाओं का विषय बन जाते हैं। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई के पौश एरिया जूहू में एक नया आलीशान घर खरीद लिया है जिसकी कीमत करोड़ों में है। यह वही इलाका है जहां बच्चन परिवार के मशहूर बंगले प्रतीक्षा और जलसा हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह प्रॉपर्टी डील 16 अक्टूबर 2025 को रजिस्टर्ड हुई थी। यह खरीदारी निखिल की बहन निताशा नंदा के माध्यम से की गई है। जिन्होंने उनके पावर ऑफ अटर्नी के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस अपार्टमेंट की कीमत 28 करोड़ है।
आपको बता दें निखिल नंदा एस्कॉट्स क्यूबotोटर लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस वक्त वह दिल्ली में रहते हैं। हालांकि यह नया घर इस बात का इशारा दे रहा है कि बच्चन नंदा परिवार अब मुंबई में ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिता सकेंगे। खासकर तब जब अगस्त्या नंदा और नव्या नवेली नंदा अपने करियर की शुरुआत मुंबई से कर रहे हैं। वहीं श्वेता और निखिल के रिश्ते के बारे में अगर बात करें तो निखिल नंदा ने श्वेता बच्चन से साल 1997 में शादी की थी। उनकी शादी उस समय की सबसे टॉक ऑफ द टाउन शादियों में से एक थी। जिसमें फिल्म और बिजनेस जगत की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।
इस रिश्ते ने बॉलीवुड की दो सबसे फेमस फैमिली, बच्चन परिवार और कपूर परिवार को जोड़ने का काम किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें निखिल ऋतु नंदा और राजन नंदा के बेटे हैं और दिग्गज एक्टर राज कपूर के नाती लगते हैं।
निखिल के साथ शादी के बाद श्वेता ने दो बच्चों को जन्म दिया था जिसका नाम नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा है। बताते चले नाना की तरह अगस्त्य नंदा की दिलचस्पी भी एक्टिंग में है और उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीस से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी कर दी है और नव्या अपने पिता की तरह बिजनेस की दुनिया में दिलचस्पी रखती हैं और नंदा परिवार की लेगसी आगे ले जाना चाहती हैं।
