ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों ने दिल्ली के हाई कोर्ट में अर्जी दी है कि उनकी पर्सनालिटी राइट्स उनके ही कब्जे में हो। इसके अलावा एआई द्वारा जनरेटेड उनके फेक वीडियोस और फोटोस पर पाबंदी लगाई जाए। ऐश्वर्या राय ने दो दिन पहले ही दिल्ली के हाई कोर्ट में अपील की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनके चेहरे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
एआई जनरेटेड वाली वीडियोस बनाई जा रही है और दूसरे उन वीडियोस से प्लेजर ले रहे हैं। दूसरों के चरम सुख के लिए ऐश्वर्या की तस्वीरों का इस्तेमाल करना यह बेहद गलत है। इसके अलावा ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि कई सारे वेबसाइट्स और कई सारे बिजनेस है जहां पर ऐश्वर्या के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह वो ब्रांड्स हैं जिन्हें ऐश्वर्या ने कभी अप्रूव भी नहीं किया और ना ही ऐश्वर्या ने कभी इनसे बात की है। एक वेबसाइट जो यह दावा करती है कि वो ऐश्वर्या राय की ऑफिशियल वेबसाइट है वो भी फेक ही है। कभी भी ऐश्वर्या ने अपने लिए इस तरह की वेबसाइट बनाने का हक किसी को नहीं दिया है। और इसी के चलते ऐश्वर्या राय ने अपनी पर्सनालिटी का कॉपीराइट लिया है।
कोई भी ऐश्वर्या की परमिशन के बिना उनकी फोटो, उनकी वीडियो यूज नहीं कर सकता है अपनी प्रोडक्ट पर। अगर ऐसा किया तो उन्हें पनिशमेंट मिलेगा। यही काम अभिषेक बच्चन ने भी किया है। उनका भी कहना है कि वीडियोस में अभिषेक का चेहरा लगाकर गलत वीडियोस सर्कुलेट की जा रही है। तो इन सब चीजों पर रोक लगाई जाए। इससे पहले अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर भी अपनी पर्सनालिटी के राइट्स सिक्योर करवा चुके हैं।
