बच्चन परिवार में छाया खुशियों का माहौल ऐश्वर्या-अभिषेक का सपना पूरा!

बच्चन परिवार में आई खुशियों की बहार। जूनियर बच्चन ने सुनाई गुड न्यूज़। दिल्ली हाईकोर्ट ने किया ऐश्वर्य और अभिषेक का सपना पूरा। खुशी से झूम उठी बेटी आराध्या। बिग बी और जया बच्चन की खुशी का ठिकाना नहीं। बच्चन परिवार में जश्न का माहौल है।

ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब उनके पति अभिषेक बच्चन को भी दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। जैसा कि ई2 आपको बता चुका है कि अभिषेक बच्चन ने हाईकोर्ट में एक अर्जी डाली थी कि उनकी इजाजत के बिना कोई उनकी एआई जनरेटेड तस्वीर या वीडियो का इस्तेमाल ना करें। उस पर अब हाईकोर्ट ने जूनियर बच्चन को बड़ी राहत दे दी है। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन को भी दिल्ली हाई कोर्ट से एक बड़ी खुशखबरी मिली है। कोर्ट ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को एक्टर की परमिशन के बिना उनके नाम, तस्वीरें और आवाज के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही अभिषेक की एआई से जनरेट की गई तस्वीरों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति तेजस करिया ने की है। सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि अदालत ने अभिषेक बच्चन की ओर से पेश की गई दलीलों और सबूतों को ध्यान से परख लिया है। पहली नजर में उनकी बात काफी मजबूत लगी।

ऐसे में उन्हें एक तरफ़ा अंतरिम राहत दी जानी चाहिए ताकि फ्यूचर में होने वाले और नुकसान से बचा जा सके। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन ने 10 दिसंबर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने अदालत से अनुरोध किया था कि उनके पब्लिसिटी और पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा की जाए। साथ ही वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को भी उनकी इमेज परसोना और नकली वीडियो खासतौर पर अश्लील कंटेंट में उपयोग करने से रोका जाए। जबकि इससे पहले उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी पर्सनालिटी राइट्स के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कहा जा रहा है पहली सुनवाई में अभिषेक बच्चन की तरफ से पेश हुए एडवोकेट ने कोर्ट को बताया कि इंटरनेट पर बैठे कई लोग एआई तकनीक का इस्तेमाल कर नकली वीडियो और तस्वीरें बना रहे हैं। इन फर्जी कंटेंट में अभिषेक बच्चन का नाम, फोटो और नकली सिग्नेचर तक इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं

आपको बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन से पहले इसी साल मई में एक्टर जैकी श्रॉफ भी कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी इमेज और वीडियो बदलकर बिना इजाजत मर्चेंडाइज बेचा जा रहा है।

उस समय कोर्ट ने उनके पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स को भी सुरक्षित किया था। वहीं साल 2023 में कोर्ट ने अनिल कपूर की इमेज, वॉइस और उनके झकास, कैच फ्रेज का गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। वहीं आपको बता दें नवंबर 2022 में अमिताभ बच्चन की पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स की भी सुरक्षा दी गई थी।

Leave a Comment