रोमांटिक स्टार हुआ अचानक गायब। ऐश्वर्या के एक्स का हुआ बड़ा एक्सीडेंट। 18 इंच की रड ने खतरे में डाला करियर। फिर बिजनेस कर बना अरबों का मालिक। बड़े हादसे को याद कर साथिया स्टार ने तोड़ी चुप्पी। क्या आपने कभी सोचा है कि एक बड़ा हादसा किसी एक्टर का पूरा करियर खत्म कर सकता है?
जी हां, बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा भी आया जब एक मशहूर एक्टर अचानक पर्दे से दूर हो गया। कभी कहा गया कि एक्सीडेंट ने सब खत्म कर दिया तो कभी अफवाह उड़ी कि शरीर ने साथ छोड़ दिया। लेकिन अब सालों बाद इन्हीं दावों को खुद खारिज करते हुए एक्टर ने चुप्पी तोड़ी और सच्चाई सामने रखी। आखिर क्या है दरअसल हम बात कर रहे हैं सुरेश ओबरॉय के बेटे विवेक ओबरॉय की जिन्होंने 2000 के दशक में कई हिट फिल्में की। एक तरफ रोमांटिक फिल्में तो दूसरी तरफ दमदार रोल कर बॉलीवुड का चमकदार सितारा बने।
उस दौर में वो ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और कई स्टार एक्ट्रेसेस के साथ बतौर हीरो का रोल करते नजर आए थे। लेकिन उनकी किस्मत ने फिर अचानक करवट ली। शॉकिंग है पर सच है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान विवेक का सेट पर एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। चोट इतनी गंभीर थी कि उनके पैर में 18 इंच की टाइटेनियम रड डालनी पड़ी। इतना ही नहीं उस वक्त यह भी खबरें उड़ी कि शायद अब वो पहले जैसे एक्शन और डांस नहीं कर पाएंगे।
हालांकि सच्चाई तो यह थी कि विवेक हादसे के कुछ ही महीनों बाद दोबारा चलने लगे और कैमरे के सामने आने के लिए तैयार हो गए थे। अब इसी दर्दनाक हादसे को लेकर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। सच्चाई सामने रखते हुए विवेक ने बताया है कि वह 2004 में आई फिल्म युवा की शूटिंग कर रहे थे।
जिस दौरान उन्हें चोट लगी थी। पूरा हादसा याद करते हुए एक्टर ने बताया कि एक्सीडेंट गंभीर था। मुझे कई फ्रैक्चर हुए और मेरी सर्जरी हुई। जिसमें मेरे पैर में 18 इंच की टाइटेनियम रड डाली गई। इससे ठीक होना शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से चुनौतीपूर्ण था।
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथरेपिस्ट और नानावटी हॉस्पिटल के फिजियोथरेपिस्ट के हेड डॉक्टर अली इरानी और उनकी टीम की बदौलत मैं लगभग 3 महीने में पूरी तरह से ठीक हो गया। उनके कारण इतनी बड़ी चोट के बाद इतनी जल्दी अपने पैरों पर वापस खड़ा हो पाया और डांस करना और मुश्किल एक्शन सीक्वेंस करना संभव हुआ। आपको बता दें कि इस हादसे के बाद भी विवेक ने हार नहीं मानी बल्कि उनके लिए यह बस एक छोटी सी रुकावट थी।
इसके बाद उन्होंने ओमकारा शूट आउट एट लोखंडवाला, मिशन इस्तांबुल, प्रिंस और क्रिश 3 जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई और अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को अपना फैन बना लिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विवेक ओबरॉय ने फिल्मों से हटकर रियलस्टेट में कदम रखा और अपना बिजनेस अंपायर खड़ा किया। जिससे उन्होंने ₹10 करोड़ से अधिक की नेटवर्थ बनाई जो कि उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ। वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक हाल ही में मस्ती फोर को प्रमोट करते नजर आए थे। जिसका निर्देशन मिलाप जावेदी ने किया है। इसके अलावा वो जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में भी दिखेंगे।
