बेरोजगार है बच्चन बेटी श्वेता। भाभी ऐश्वर्या की तरह नहीं है फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट। करोड़पति बिजनेसमैन पति तो महानायक पिता के पैसों के सहारे चल रही है जिंदगी। ना एक्ट्रेस बन पाई ना बिजनेस कर पाई। परिवार पर मोहताज हैं श्वेता बच्चन। बच्चों को दी खूब कमाने की सलाह।
अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन को अपनी जिंदगी में बस एक ही अफसोस है जिसके चलते उन्होंने अपने बच्चों नव्या और अगस्त्या को भी यही सलाह दी कि जो गलती उनकी मां ने की है वो ना दोहराएं। लोग कहते हैं कि श्वेता बच्चन की पहचान अमिताभ बच्चन की डॉटर और ऐश्वर्या राय बच्चन की ननंद के रूप में ही सिमट कर रह गई है। जहां उनके पास फिल्मों में आने का मौका था क्योंकि उनके पिता फिल्मों में हैं।
लेकिन उन्होंने हमेशा फिल्मों से दूरी बनाए रखी और यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उनके पास बिजनेस वूमन बनने का भी मौका रहा। क्योंकि उनका ससुराल बिजनेस फैमिली से आता है। पति निखिल नंदा दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन हैं। लेकिन ना तो वो एक्ट्रेस बन पाई और ना ही बिजनेस की दुनिया में कोई मुकाम हासिल कर पाई। और अब छलका है श्वेता बच्चन का फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट ना होने का दर्द। दरअसल सोशल मीडिया पर श्वेता का एक इंटरव्यू सभी का अटेंशन गैब कर रहा है। जिसमें उन्होंने अपने करियर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है और अपने बारे में काफी कुछ बताया भी है।
श्वेता बच्चन ने कहा मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हूं। मैं बहुत एंबिशियस भी नहीं हूं और मुझे इसका कुछ बुरा नहीं लगता है। लेकिन मैं अपने बच्चों के लिए ऐसा नहीं चाहती हूं। मैं चाहती हूं तब तक परिवार शुरू ना करें और शादी ना करें जब तक उनके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस ना हो जिससे वह खुद अपने रेंट भर सकें। जानकारी के लिए आपको बता दें श्वेता बच्चन ऐसे परिवार से आती हैं जहां हर कोई सुपरस्टार है। पापा अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन, भाई अभिषेक बच्चन और भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन। इसके साथ ही श्वेता बच्चन के दादाजी हरिवंश राय बच्चन भी बहुत फेमस राइटर रहे हैं।
वहीं श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा भी बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम है। एक ऐसी फैमिली से होना जहां सब ओवर अचीवर हो और आप अगर अपना करियर भी ना बना पाए तो मायूसी होना तो लाजमी है। बता दें जब श्वेता महज 21 साल की थी तभी उनकी शादी हो गई थी। श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शादी 16 फरवरी साल 1997 में हो गई थी। यह शादी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी शादियों में से एक बन गई थी। जिसके बाद इस कपल के दो बच्चे भी हुए। शादी के बाद श्वेता ने अपने बच्चों और अपने पति को अपना जीवन बना लिया। लेकिन अब उन्हें यह लगता है कि वो अपने करियर पर भी अगर थोड़ा ध्यान दे देती, अपनी एक पहचान बना लेती तो अच्छा रहता।
वहीं उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। साथ ही वुमन हेल्थ और एंपावरमेंट को लेकर एक प्लेटफार्म भी चलाती हैं। वहीं श्वेता के बेटे अगस्त नंदा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर ली है। उन्होंने द आर्चीस फिल्म से डेब्यू किया था। अपने बच्चों के अचीवमेंट पर श्वेता को नाज है। जो वो नहीं कर पाई उनके बच्चों ने कर दिखाया। नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ कमा रहे हैं। उनका नाम रोशन कर रहे हैं।