बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय हाल ही में आंध्र प्रदेश के पुट्टापथी में मौजूद श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का हिस्सा बनी। उनकी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर वहां मौजूद थे। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इसके अलावा ऐश्वर्या राय के उस भाषण की चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने जाति और धर्म को लेकर बात की है।
जी हां, पीएम मोदी संग ऐश्वर्या राय की मुलाकात का यह लम्हा हर किसी के लिए यादगार बन गया है। साथ ही साथ ऐश्वर्या राय की जो स्पीच है वो भी इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। ऐतिहासिक समारोह में ऐश्वर्या राय ने धर्म और जाति पर खास स्पीच दी। उन्होंने धर्म जाति को लेकर अपनी राय दुनिया के सामने रखी। लेकिन स्पीच देने से पहले एक्ट्रेस ने स्टेज पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। ऐश्वर्या के संस्कारों ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। ऐश्वर्या राय ने फिर मानवता, धर्म, जाति पर जबरदस्त स्पीच भी दी।

एक्ट्रेस की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी स्पीच में ऐश्वर्या राय ने कहा, लव ऑल सर्व ऑल। देयर इज ओनली वन कास्ट, द कास्ट ऑफ ह्यूमैनिटी। देयर इज ओनली वन रिलजन, द रिलजन ऑफ लव। देयर इज ओनली वन लैंग्वेज, द लैंग्वेज ऑफ द हार्ट एंड देयर इज ओनली वन गॉड एंड ही इज ओमनी प्रेजेंट। साईं राम जय हिंद। सिर्फ एक ही जाति वो है मानवता की जाति। केवल एक ही धर्म है वो है प्यार का धर्म। केवल एक ही भाषा है वो है दिल की भाषा। और केवल एक ही ईश्वर है जो हर जगह मौजूद है। ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा।

एक्ट्रेस बोली मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि वह आज हमारे साथ समारोह में शामिल हुए हैं। उन्होंने इस खास मौके की शोभा बढ़ाई है। मैं आपके बुद्धिमान और प्रेरणादायक शब्दों को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। आपका यहां होना इस जन्म शताब्दी समारोह को और भी पवित्र और खास बना रहा है। यह हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिलाता है कि असली नेतृत्व सेवा करना है और इंसान की सेवा ही भगवान की सबसे बड़ी सेवा है। ऐश्वर्या राय की स्पीच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर इस वक्त छाया हुआ है। एक यूजर ने लिखा एप्रिशिएशन फॉर ऐश्वर्या राय सेइंग दीज़ वर्ड्स इन फ्रंट ऑफ मोदी जी। देयर इज ओनली कास्ट। देयर इज ओनली गॉड। द गॉड इज ओमनी प्रेजेंट।

मैगिरिजन ने लिखा संस्कारी बहू ऑफ असंस्कारी जया बच्चन। ऐश्वर्या राय टचेस फीट ऑफ पीएम मोदी। मैगिन ने लिखा ऐश्वर्या राय लिटरली डिस्ट्रॉयड बीजेपीस एजेंडा इन फ्रंट ऑफ मोदी। मैगज़ ने लिखा ऐश्वर्या राय बच्चन मिस यूनिवर्स फॉर अ रीज़न। आपको बता दें इस समारोह में श्री सत्य साईं बाबा की विरासत को भी याद किया गया।
उनका जन्म 23 नवंबर 1926 को पुट्टी परी में सत्यनारायण राजू के रूप में हुआ था। इसके अलावा श्री सत्य साईं बाबा का 24 अप्रैल 2011 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो अपने लाखों भक्तों के लिए एक अनमोल विरासत छोड़ दी।
