बड़ी खबर! बच्चन खानदान को ऐश्वर्या ने दिया मुंहतोड़ जवाब हटाया अपना सरनेम..

ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार से अलग होने की फिराक में है और इस तरह की अफवाहें पिछले कई महीनों से लगातार आ रही है लेकिन इसी कड़ी में ऐश्वर्या राय ने एक ऐसी हरकत कर दी है जिस हरकत के बाद से ही अब मानो ऐसे क्यास लग रहे हैं कि शायद अब इन दोनों का तलाक होना तय है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बच्चन परिवार दो भागों में बंटने के लिए तैयार है और ऐसी अफाई आ रही है कि श्वर राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने वाली है.

तरह-तरह के खबरों के बीच में मौजूदा समय की एक सबसे बड़ी खबर सामने आ रही जिसमें यह बताया जा रहा है कि श्वर राय ने अब अपने नाम से बच्चन सरनेम को भी हटा दिया है आइए चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर अब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बीच में बने हुए हैं उनका जब भी कोई पोस्ट सामने आता है तो देखते देखते वायरल हो जाता है दोनों के सेपरेशन की न्यूज़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है हालांकि अमिताब बच्चन भी इस तरह की अफवाहों पर अपने ब्लॉग में रिएक्ट कर चुके हैं.

और अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या की जमकर तारीफें भी की थी और खुद को लगकी भी बताया था हालांकि बच्चन परिवार ने तलाक अफ़ाओ पर डायरेक्टली तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी बातें सुनकर फैंस की लो को यह तसल्ली जरूर मिल गई है कि इस कपल के बीच में सब कुछ ऑल इज वेल है लेकिन अब एक बार फिर से यह मामला गरमा आता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि मामला ऐश्व राय से जुड़ा हुआ है होता यूं है कि हाल ही में ऐश्व राय दुबई में हुए ग्लोबल वूमन फॉर्म इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थी.

और इसी शिरकत के दौरान कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिस घटना के बाद से कैस लगाए जा रहे हैं कि बच्चन परिवार की इकलौती बहू श्वर राय अब अपने पति अभिषेक बच्चन से तलाक ले लेंगे होता यूं है कि इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जिस तरह से ऐश्व राय ने वूमन इंप्रूवमेंट पर बात की उनका एक कॉन्फिडेंस उन के चाहने वालों को काफी पसंद आया लेकिन एक बात जो कुछ भी यूजर्स को आंखों में खटक रही है वह है ऐश्वर्या राय का नाम होता यूं है कि इस इवेंट में जब ऐश्वर्या राय मंच पर स्पीच देने आई तो उनके पीछे उन्हें इंटरनेशनल स्टार कहकर सम्मानित किया गया.

हालांकि जैसे उनका नाम डिस्प्ले हुआ यहां पर सिर्फ ऐश्वर्य राय लिखा हुआ था य हैरानी की बात तो यह है कि यशवर राय जब भी अपना नाम कहती हैं तो तो वो खुद को हमेशा से ही यशवर राय बच्चन कहकर ही इंट्रोड्यूस करवाती हैं ऐसे में उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम ना देखकर फिर से सोशल मीडिया पर भवाल मच रहा है और इसे लेकर अलग-अलग तरह के लोग प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं.

Leave a Comment