पापा की याद में तड़पीं ऐश्वर्या राय चेहरे पर दिखा गम।

एक बार फिर ऐश्वर्या को सताई पिता की याद, आंखों में आंसू, चेहरे पर गम, पापा के लिए तड़पी ऐश्वर्या। बच्चन बहू का दर्द देख फटा फैंस का कलेजा। हर साल की तरह इस साल भी वह दिन आया है जब ऐश्वर्या को अपने पिता की कमी शिद्दत से महसूस होती है और तब ऐश्वर्या की तड़प उनके चेहरे पर भी साफ झलकती है जो उनके फैंस से भी छिपी नहीं रहती है। यह तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या अपने पिता कृष्ण राज राय के बेहद करीब थी लेकिन कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था। भले ही पिता अब ऐश्वर्या की जिंदगी में मौजूद ना हो लेकिन जिंदगी के हर खास मौके पर वो उन्हें याद करना नहीं भूलती।

20 नवंबर को ऐश्वर्या के पिता की बर्थ एनिवर्सरी थी तो इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने पिता को याद करते हुए उनके लिए खास पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पिता के लिए अपना सारा प्यार उड़ेल दिया। हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या के चेहरे पर पापा को खोने का गम और उनकी आंखों में आंसू भी साफ नजर आए। पहली तस्वीर एक थ्रोबैक फोटो है जिसमें नन्ही सी आराध्या रेड फ्लोरल फ्रॉक पहने अपने नानू की गोद में मुस्कुरा रही हैं। तो नानू अपनी लाडली पर प्यार लुटा रहे हैं। ऐश्वर्या के चेहरे पर भी एक बड़ी सी खिली-खिली स्माइल है। अगली फोटो में ऐश्वर्या अपने दिवंगत पिता की तस्वीर के सामने खड़ी हैं। पिता की फोटो पर फूल माला टंगी हुई है। तो सफेद सूट पहने ऐश्वर्या अपनी आंखें बंद किए पिता को याद कर रही हैं। ऐश्वर्या के चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता है।

तस्वीर में आराध्या भी मौजूद है जो अपने नानू की फोटो के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं। हालांकि आराध्या का चेहरा बालों से ढका हुआ है। अगली तस्वीर में सिर्फ ऐश्वर्या नजर आ रही है जो पिता की फोटो के सामने हाथ जोड़े हुए खड़ी हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो प्यारे डैडी अजा। हमारे अभिभावक देवदूत मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं। आपके असीम प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद क्योंकि हमारी आराध्या 14 साल की हो गई। बता दें कि ऐश्वर्या ने इस बार आराध्या के 14th बर्थडे के मौके पर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया था। लेकिन पिता के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने आराध्या को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए उनका धन्यवाद जरूर दिया। ऐश्वर्या का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऐश्वर्या का भावुक चेहरा देख उनके फैंस भी इमोशनल हुए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ऐश के पिता कृष्णराज राय का निधन साल 2017 में कैंसर की बीमारी की वजह से हो गया था। तब से हर साल बच्चन बहू अपने पिता की बर्थ और डेथ एनिवर्सरी पर अपने मायके पहुंचती हैं और मां के साथ वक्त बिताती हैं। इस मौके पर आराध्या भी मां के साथ मौजूद रहती हैं। यूं तो ऐश्वर्या पर बेहद कम एक्टिव होती हैं। लेकिन उनका इंस्टा पेज पिता की तस्वीरों और उनके लिए किए गए पोस्ट से भरा हुआ है। गौरतलब है कि पिता के निधन के बाद ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय के लिए काफी फिक्रम रहती हैं।

दरअसल कुछ साल पहले वृंदा राय भी कैंसर की चपेट में आ गई थी। तब ऐश्वर्या ने मां की देखभाल में दिन रात एक कर दिए थे। वृंदा राय अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं। ऐश ने अपना 50वां जन्मदिन भी कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया था

Leave a Comment