बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ के खिलाफ एक नया मैसेज दिया है। यह मैसेज उन्होंने लॉरियल पेरिस के स्टैंड अप ट्रेनिंग कैंपेन के लिए बनाए गए वीडियो में शेयर किया।
काफी समय से ब्रांड से जुड़ी ऐश्वर्या वीडियो में महिलाओं से कहती हैं कि वे किसी भी तरह की छेड़छाड़ के लिए खुद को दोष ना दें।
ऐश्वर्या कहती हैं स्ट्रीट उससे कैसे निपटे आंखें झुकाकर नहीं प्रॉब्लम का आंख मिलाकर सामना करें सिर ऊंचा रखें मेरा शरीर मेरी पहचान मेरी कीमत इन पर कभी समझौता मत करो खुद पर शक मत करो .
अपने लिए खड़े हो अपने कपड़ों या मेकअप को दोष मत दो स्ट्रीट कभी भी आपकी गलती नहीं होती.
उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिली कई यूज़र्स ने इसे जागरूकता बढ़ाने वाला और जरूरी मैसेज बताया किसी ने इसे ने बहुत पावरफुल वीडियो कहा तो किसी ने लिखा इस मुद्दे पर किसी को तो बोलना ही था।
