कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय की भाभी श्री मां राय जो खुद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस है उन्होंने ऐश्वर्या राय को लेकर एक ऐसी पोस्ट की थी जिसके बाद लोगों को लगा कि ऐश्वर्या और उनकी भाभी के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है श्रीमा राय ने एक यूजर के उस सवाल का जवाब दिया था जिसमें उसने पूछा था कि आप ऐश्वर्या या आराध्या के कभी फोटो नहीं डालती हैं तो श्रीमा राय ने उससे कहा था कि जाके ऐश्वर्या का पेज देख लो वहां पर तुम्हें ऐश्वर्या की ही पिक्चर्स मिल जाएगी वहां पर तुम्हें हमारी एक पिक्चर नहीं मिलेगी इसके बाद लोगों को पता चला कि भाभी और ननद में बिल्कुल नहीं बनती है.
इसी बीच अब श्रीमा राय ने एक पोस्ट की है और इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से श्री मां राय और ऐश्वर्या के मतभेदों की बातें शुरू हो चुकी है श्री मां राय ने सेल्फ लव के बारे में बात की है श्री मराय ने इस पोस्ट में कहा है कि मैं जो भी हूं अपने दम पर हूं मैं अपनी वैल्यू करती हूं अपने योगदान की बहुत इज्जत करती हूं और जिस पर मेरा हक है उस पर मैं कभी समझौता नहीं करती मैं अपनी इज्जत करते हुए उन सभी रिश्तों को एक्सपीरियंस कर रही हूं जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं कुछ इस तरह से श्रीमा राय ने यह पोस्ट की और इस पोस्ट के बाद लोग एक बार फिर से चर्चा कर रहे हैं.
कि श्रीमा राय ने पोस्ट में अपने किस हक के बारे में बात की है साथ ही श्रीमा राय अक्सर अपनी पोस्ट में कहती है कि वो जो है अपने दम पर है तो क्या वह अपनी पोस्ट से यह तंज कसना चाहती है कि ऐश्वर्या राय का नाम लेकर वो बड़ी नहीं हुई है वोह अपने काम से अपनी मेहनत से बड़ी हुई है.
वैसे यह तो क कहना ही पड़ेगा कि श्रीमा राय ने अपनी ग्रोथ खुद की है उनका सोशल मीडिया हैंडल ही बताता है कि वह कितनी मेहनत करती है अपने आप के लिए और अपने काम के लिए और हां यह बात भी सच है कि कभी उन्होंने अपनी पोस्ट पर ना ऐश्वर्या का जिक्र किया ना ही कोई फोटो डाली लाइमलाइट लेने के लिए.