क्या सच में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का होने वाला था तलाक? क्या पति अभिषेक से नाराज होकर बच्चन बहू ने छोड़ दिया था ससुराल? क्यों जलसा छोड़ मायके में रहने चली गई थी ऐश्वर्या? मशहूर डायरेक्टर ने खोले बच्चन परिवार के अंदरूनी राज।
जी हां, पिछले लंबे वक्त से ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें चर्चा में बनी रही हैं। कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया था कि ऐश्वर्या अपना ससुराल जलसा छोड़ अपनी मां के घर रहने चली गई थी। हालांकि इन अटकलों पर फुल स्टॉप तब लगा जब बच्चन परिवार के बेटे बहू को एक साथ शादी में स्पॉट किया गया था।
इसके बाद ऐश्वर्या ने 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में मांग में सिंदूर भरकर सदा सुहागन अवतार दिखाकर ट्रॉलर्स की बोलती बंद कर दी थी। जिसके बाद तो ऐश्वर्या अभिषेक की तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लग गया था। हालांकि अब यही मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है क्योंकि एक मशहूर फिल्म मेकर और राय परिवार के करीबी शख्स ने बच्चन परिवार के अंदरूनी राज खोले हैं। बता दें कि राय परिवार का वह करीबी कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म मेकर और डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ हैं।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि प्रहलाद कक्कड़ ऐश्वर्या की मां के पड़ोसी हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में प्रहलाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई मुद्दों पर बात की है। प्रहलाद ने बताया कि बीते साल जब ऐश्वर्या के ससुराल छोड़ने की खबरें सुर्खियों में छाई थी तब आखिर क्यों ऐश्वर्या अपने ससुराल से ज्यादा मायके में वक्त बिता रही थी।
प्रहलाद ने बताया कि असल में ऐश्वर्या ने कभी भी अपना ससुराल छोड़ा ही नहीं था। ससुराल से ज्यादा मायके में रहने की वजह अभिषेक से खटपट नहीं बल्कि उनकी मां वृंदा राय की खराब तबीयत थी। दरअसल ऐश्वर्या की मॉम सर्वाइवर है। ऐसे में वह बेटी आराध्या को स्कूल भेजने के बाद मायके में मां के पास चली जाती थी। इस बारे में बताते हुए प्रहलाद कक्कड़ ने कहा कि तो क्या हुआ?
वो घर की बहू है और अभी घर चलाती है। मैं जानता हूं कि उन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी क्योंकि मुझे पता है कि वहां क्यों आती थी। लोग बोल रहे थे कि वो शादी खत्म हो रही है और वो अपनी मां के साथ रह रही है। वो बस वहां आकर वक्त बिताती रहती थी जितनी देर उनकी बेटी स्कूल में होती थी। संडे को वो नहीं आती थी। मुझे उनकी चिंताएं पता है। कभी-कभी अभिषेक भी आकर उनकी मां से मिलते थे।
बता दें कि ऐश्वर्या को फिल्म मेकर प्रहलाद कक्कड़ उस जमाने से जानते हैं जब एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। जब उनसे पूछा गया कि इन तमाम अफवाहओं पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने कभी भी कोई भी रिएक्शन क्यों नहीं दिया तो प्रहलाद ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जब सब ठीक है तो वो क्यों बयान दें? क्यों सफाई दें? लोग तो कुछ भी बोलते हैं। ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी है। यह उनकी पहचान है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें अक्टूबर 2023 से आनी शुरू हुई थी।
जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमिताभ बच्चन ने अपना सबसे पुराना बंगला बेटी श्वेता के नाम कर दिया है और उनके इस फैसले से ऐश्वर्या खुश नहीं है। धीरे-धीरे यह सिलसिला इतना बढ़ गया कि अभिषेक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर अभी ऐश के तलाक की खबरें तक सुर्खियों में छाने लगी थी।
हालांकि हर बार अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ आकर बिना कुछ बोले ही बता दिया कि इनके रिश्ते में कोई गड़बड़ नहीं है और इनके तलाक की खबरों में भी कोई सच्चाई नहीं है।
