एएआईबी की जो टीम है वह पहुंच गई है और उनके अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी जा रही है कि आज जांच का दूसरा दिन है हालांकि अब उस पूरी क्रैश साइट से मलबे को हटाने का काम भी शुरू हो रहा है क्योंकि जो महत्वपूर्ण एविडेंस है उन सबको कलेक्ट वहां से किया गया है लेकिन अभी बताया जा रहा है कि एआईबी की टीम जो है जो क्रैश साइट पर पहुंची है उसकी तरफ से कहा गया है कि हमारी जांच अभी चल रही है हमारी जांच का दूसरा दिन है ये एएआईबी की टीम की तरफ से कहा गया है बृजेश दोषी हमारे साथ इस पूरी खबर पर जुड़े हैं ।
था ऐसे ऐसा ऐसे इंडिकेशंस आ रहे थे कि वहां से अब क्रैश साइट से मलबे को हटाने का काम शुरू होगा लेकिन क्या वहां पर एआईबी की टीम जो वहां पर जो जांच की बात कर रही है वो किस चीज पर फोकस्ड जांच है इस समय देखिए अभी जो अधिकारी से बात हुई डायरेक्टर हैं वो संजय सिंह उन्होंने कहा कि हमारी जांच का ये दूसरा दिन है।
हर पहलू पे हम जांच कर रहे हैं तो उनकी ओर से ये कहा गया कि हर पहलू पे हमारी जांच चल रही है तो अह उन्होंने वो क्लेरिफाई नहीं किया कौन सा पहलू पर एआईबी जो है वह पूरा जो एक्सीडेंट हुआ है जो हादसा हुआ है तो हादसे की जांच कर रही है किस तरह हादसा हुआ क्या हुआ था एक तरफ जो सर्च ऑपरेशन था ब्लैक बॉक्स को लेकर और ट्रैकर को लेकर वो भी चल रहा था।
वो कल खत्म हो गया उसके बाद अब जो है दूसरी जांच हो रही है| हादसा कैसे हुआ वो जानने की कोशिश जो है वहां पे की जा रही है तो एआईबी की टीम आज जांच के लिए दूसरे दिन जो है साइट पे पहुंची और तीन अधिकारी थे उसके अंदर वो यहां पे पहुंचे हैं वो आज जो है पूरे दिन यहां पे सर्च करेंगे साथ ही जिस तरह से एनडीआरएफ और आर्म फोर्स कल भी थे वैसे भी आज भी जो है धीरे-धीरे वो भी पहुंच रहे हैं तो वह भी यहां पे मौजूद रहेंगे और जो मलबा है हटाने की काम की जो कारवाई है वो भी होगी दिन शुरू होते ही तो धीरे-धीरे सब लोग आना शुरू हुए हैं और उसके बाद मलबा हटाने की भी कारवाई शुरू हो जाएगी ठीक है।
आज क्या उम्मीद है कि सारे रिलेटिव्स आज पहुंच जाएंगे श्वेता टाइम लगेगा क्योंकि बहुत सारे जो लोग हैं खासतौर से अगर आप देखें बहुत सारे विक्टिम्स यूके के थे इंडियन ओरिजिन के भी काफी थे और कुछ लोग बाहर से भी थे तो वो लोग कहां से आएंगे कब आएंगे इनकी इसकी जानकारी इनके पास नहीं है तो इनका यही कहना है कि थोड़ा सा समय और लगेगा इसीलिए अभी सेंटर ओपन रखा है ।
क्लोज नहीं हुआ है अभी और चलेगा जब तक सारे लोग थे जिन का इनवॉल्वमेंट था इसमें उनकी सैंपलिंग नहीं हो जाती इसके अलावा जो अच्छी बात है कि कुछ लोगों का डिस्चार्ज शुरू हो गया है जो लोग अंदर एडमिटेड थे जो घायल थे घायल थे उनका डिस्चार्ज शुरू हो गया है तो वो घर जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बस ये सैंपलिंग हैंडिंग ओवर ऑफ़ बॉडी ये एक बहुत बड़ा अहम पार्ट है जिसमें एडमिनिस्ट्रेशन को कंसंट्रेट करना है लेकिन मतलब ये युद्ध स्तर पर लगे हैं सारे वो बहुत सारी टीम्स ऐसा कहा जा रहा है कि तकरीबन 30 डॉक्टर्स लगे हुए हैं सैंपलिंग का एग्जामिनेशन करने में ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट मिल जाए जल्द से जल्द मैचिंग हो जाए तो हैंडिंग ओवर शो क्योंकि देखिए एक रेस्टलेसनेस शुरू हो गई है जो लोग थे फैमिलीज़ में कितना इंतजार 72 आवर्स ठीक है।
अपने आप को पहले समझा लिया 72 आवर्स लेकिन बैठे-बैठे थक जाते हैं लोग और एक रेस्टलेसनेस शुरू हो जाती है तो कल दिख रहा था शाम तक काफी सारे लोग परेशान दिख रहे थे कि बोलते हैं कि सिर्फ एक कॉल का इंतजार करो तब पता चलेगा ये कोई तरीका है क्या ऐसे लोगों ने मुझे बोला तो मुझे समझ में आया कि लग रहा है कि एक रेस्टलेसनेस है लोगों में जो शुरू हो रही है 32 मतलब तीन दिन कम से कम इंतजार लंबा है लोगों के लिए।