धूमधाम से हुआ बॉर्डर 2 का सॉन्ग ल्च। बीच इवेंट में अन्ना के बेटे ने की ऐसी हरकत। देखते रह गए सनी देओल। वरुण के भी उड़े होश। अहान की हरकत का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। हाथिया के भाई की इस हरकत पर लोग दे रहे अपना-अपना रिएक्शन। जीहां, 2 जनवरी को जैसलमेर में बॉर्डर 2 के गाने।
घर कब आओगे का सॉन्ग लॉन्च इवेंट होस्ट किया गया और सॉन्ग लॉन्च के दौरान बॉर्डर टू की टीम का जोश एकदम हाई दिखा सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी की स्वैग वाली एंट्री से लेकर इंडियन आर्मी के जवानों के साथ थिरकने तक सॉन्ग लॉन्च इवेंट बेहद शानदार रहा और जैसलमेर में हुए सॉन्ग लॉन्च की वायरल वीडियो भी इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
सनी पाजी की हाई एनर्जी से लेकर वरुण अहान के जज्बे को देख लोग दिल थाम कर 23 जनवरी का इंतजार भी कर रहे हैं। लेकिन सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान के कुछ वीडियोस इस वक्त तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट की ग्रैंड एंट्री, नाच गाना, सेलिब्रेशन तो शामिल है ही। लेकिन एक वायरल वीडियो ऐसा भी है जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के साथ-साथ लोगों के दिलों को भी जीत लिया है। बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एक हरकत इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है और इस हरकत को खूब आबाही भी मिलती हुई नजर आ रही है और यह हरकत है.
अहान शेट्टी के संस्कार। जी हां, जैसलमेर में हुए सॉन्ग ल्च के दौरान सुनील शेट्टीके लाडले बेटे ने अपने संस्कारों की ऐसी मिसाल पेश की जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है और सभी आहान के जेस्चर की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
जैसा कि आप वायरल होते इस वीडियो में देख सकते हैं सॉन्ग लॉन्च के दौरान स्टेज पर वरुण धवन और सनी देओल साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। और जैसे ही स्टेज पर आहान की एंट्री की अनाउंसमेंट होती है और स्टेज पर आने से पहले एक्टर हाथों से स्टेज को छूते हैं और फिर आगे बढ़कर सनी देओल के पैरों को भी छूते हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं। और बस आहान के यही संस्कार और यही जेस्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आहान के संस्कार और इस जेस्चर को देख सनी पाजी भी अन्ना के बेटे को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। तो स्टेज पर सनी पाजी के साथ खड़े वरुण इस स्वीट जेस्चर को देख ब्लैंक रिएक्शन देते हुए भी दिखे।
लेकिन अब सोशल मीडिया पर यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और आहान के संस्कारों की तारीफ में लोग खूब कमेंट करते हुए अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा संस्कार उम्र से बड़े हैं। एक और शख्स ने लिखा सेम टू सेम सुनील शेट्टी जैसा ही है उनका बेटा। आगे भी किसी और ने लिखा सुनील सर का बेटा बहुत संवेदनशील और शांत दिमाग का है।
एक और इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा सुनील शेट्टी इतनी बड़ी हस्ती है फिर भी कैसे संस्कार दिए हैं बेटे को सलाम है। तो सुना आपने अहान शेट्टी फिल्म रिलीज़ से पहले ही अब अपने संस्कारों की वजह से चारों तरफ छा गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बॉर्डर 2 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लोंगेवाला की लड़ाई से प्रेरित है। यही वजह रही कि फिल्म का गाना भी सेना के जवानों के बीच ही रिलीज़ किया गया। और इस दौरान सनी देओल फौजियों के साथ झूमते नाचते गाते भी नजर आए। ब्यूरो रिपोर्ट ई 24 [संगीत]
