ना रुपया पैसा ना घर बंगला और ना ही लग्जरी गाड़ियां। धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी में से हेमा की छोटी बेटी को नहीं चाहिए हिस्सा। बरसों पहले ही अहाना ने करोड़ों की संपत्ति को मार दी थी ठोकर। पापा की विरासत में से सिर्फ एक चीज लेने की जताई थी इच्छा। पापा संग बिताए बचपन के यादगार पलों से जुड़ा है उस चीज का नाता। हर दिल अजीज लेजेंड्री अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था। अपने 90वें जन्मदिन से चंद दिन पहले ही धर्मेंद्र दुनिया छोड़ गए थे। उनके जाने का दुख सभी को है। पिता को खोने के गम में डूबे सनी बॉबी से मिलने के लिए उनके घर पर सितारों के आने जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है।
हालांकि धर्मेंद्र के निधन के बाद एक सवाल जो सबसे ज्यादा पूछा जा रहा था वो यह कि कैसे होगा धर्मेंद्र की करोड़ों की संपत्ति का बंटवारा? दो बीवियों और छह बच्चों में कैसे बटेगी धर्मेंद्र की विरासत? खैर इस सवाल का जवाब तो देओल परिवार ही बेहतर बता सकता है। लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल का एक पुराना इंटरव्यू बेहद वायरल हो रहा है। जिसमें अहाना ने बताया था कि वह पापा की विरासत में से क्या चाहती हैं। बता दें कि अहाना देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली अहाना ने इंटरव्यू में पापा धर्मेंद्र और अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की थी। अहाना ने पापा से मिले संस्कारों के बारे में बताते हुए कहा था कि मेरे पापा जी ने मुझे हमेशा स्नेही होना सिखाया है। वो हमेशा कहते थे कि यह प्यार और स्नेह के बारे में है। उन्होंने मुझे खुश, स्वस्थ और मजबूत रहना सिखाया।
यह सुनने में भले ही आसान लगे लेकिन इसका मतलब कहीं ज्यादा गहरा है। वहीं इसके बाद जब अहाना से सवाल किया गया कि वह अपने पापा से विरासत में क्या चाहती हैं? तब अहाना ने तपाक से जवाब देते हुए उनकी पहली कार का जिक्र किया था। जी हां, धर्मेंद्र की करोड़ों की संपत्ति में से अहाना ने ना तो दौलत की फरमाइश की और ना ही बंगले या गाड़ी की। अहाना ने कहा था कि मेरे पापा की फिएट कार। मुझे पापा की पहली कार, उनकी फिएट विरासत में मिलेगी तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
बता दें कि यह गाड़ी आज भी धर्मेंद्र के लोनावला वाले फार्म हाउस में खड़ी है और अब जब धर्मेंद्र हमारे बीच मौजूद नहीं है तब उनकी छोटी बेटी अहाना का यह इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पापा की इस फिएट कार को विरासत में लेने की इच्छा जताई थी। अब देखना यह है कि क्या सनी अपनी सौतेली बहन की इस इच्छा को पूरा करेंगे या नहीं।
