बेटे अभिषेक को लेकर जया बच्चन का एक खुलासा काफी मजेदार सामने आया था एक बार जो हम आप सबके बीच हमारे इस रिपोर्ट में उनके बर्थडे पर सेलिब्रेट करते हुए जया बच्चन के बर्थडे को बताना चाहेंगे 76 साल की हो गई है जया एक बार अपने बेटे को लेकर जया ने कहा था उनके बेटे अभिषेक नॉन स्टॉप बोलते हैं उनके पास हर चीज के लिए ओपिनियन होती है।
खुद की तारीफ करवाने के लिए वह तो झू भी कह देते हैं बहुत बड़े झूठे हैं अभिषेक यहां तक कि जय बच्चन ने यह भी बताया नव्या के शो में कि कैसे अभिषेक बच्चन उनको गुस्सा होते देख फौरन वहां से चले जाते हैं वो उनकी सुनते नहीं है जब भी घर में टेंशन वाला माहौल होता है वह बिल्कुल भी टॉलरेट नहीं करते हैं।
वैसे अभिषेक जया के साथ रहते नहीं वो वडसा में रहते हैं और जलसा में जया अमिताब रहते हैं तो क्या मां बेटे में दूरियां यही सारे कारणों की वजह से तो नहीं आई सवाल यह भी खड़ा है वैसे जया के पर्डे पर अभिषेक उनके साथ थे रात और सेलिब्रेट किया।
यह भी पढे: रणबीर दीपिका ने बोला बडा जूठ, प्रेगनेट नहीं है दीपिका पादुकोण, सरोगसी के जरिए करेगे बच्चा पैदा…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।