बेटी की मां बनारा आडवाणी का हुआ बुरा हाल। नन्ही सी जान को संभालना हुआ मिसेज मल्होत्रा के लिए मुश्किल। लाडली के डायपर चेंज करने में बीत रहा एक्ट्रेस का पूरा दिन। क्या सिद्धार्थ नहीं बटा रहे बेटी की जिम्मेदारी में किियारा का साथ? वेल ये सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने बी टाउन की न्यूली मॉम बनी एक्ट्रेस किियाारा आडवाणी की लेटेस्ट Instagram स्टोरी देखी है।
जी हां, 15 जुलाई को बेबी गर्ल का वेलकम करने वाली किियारा आडवाणी अपनी लाइफ के बेस्ट फेस में है और बेटी की मां बनने के बाद किरा आडवाणी का पहला पोस्ट खूब चर्चा में बना हुआ है। जिसमें एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद अपनी करंट लाइफ का अपडेट दिया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी सेशन में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा हुआ है मैं तुम्हारे डायपर चेंज करती हूं। तुमने मेरी दुनिया बदल दी है। यह फेयर डील है। तो सुना आपने अब इस पोस्ट से कि आरा आडवाणी अपनी मदरहुड जर्नी की फीलिंग शेयर करते हुए इनडायरेक्टली यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि मां बनने के बाद अब एक्ट्रेस का पूरा दिन अपनी लाडली के डायपर चेंज करने में बीत रहा है और मिसेज मल्होत्रा का पूरा दिन कैसे बेटी के इर्द-गिर्द निकल जाता है।
यह उन्हें भी नहीं पता चलता। अब एक्ट्रेस का यही पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस पर यूज़र्स अपना-अपना रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं। अभी तो एक महीना भी नहीं हुआ। इतनी जल्दी परेशान हो गई। आगे एक और शख्स ने लिखा सिद्धार्थ हेल्प नहीं कर रहे बेटी को संभालने में। आगे कई और यूज़र्स ने एक ही कमेंट करते हुए यह तक लिख डाला, हां हां, छोटे बच्चों को संभालना काफी मुश्किल होता है। तो आगे कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि वक्त के साथ-साथ डायपर चेंज करने की स्पीड भी बढ़ जाएगी और आदत भी हो जाएगी।
बहरहाल आपको बताते चले कि शादी के 2 साल बाद किियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पहली बेटी का वेलकम 15 जुलाई 2025 को किया था। और बेटी के आने की खुशी कपिल ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि अभी तक न्यूली पेरेंट्स बने किियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नामकरण नहीं किया है और ना ही फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया है।
देखना हम सभी के लिए काफी खास होगा कि आखिरकार कब तक किियारा और सिद्धार्थ अपनी बेटी का नाम फैंस के साथ शेयर करते हैं और साथ ही साथ लंबे वक्त से फैंस से डिमांड कर रहे हैं कि किियारा और सिद्धार्थ की नन्हे शहजादी कैसी दिखती है। उसकी झलक भी फैंस देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि कब तक सिद्धार्थ और किियाारा बेटी के नाम के साथ-साथ बेटी का चेहरा भी फैंस के साथ शेयर करते हैं।
