अदिति राव हैदरी की पहचान का हुआ गलत इस्तेमाल! ऑनलाइन धोखे का शिकार हुई एक्ट्रेस!

साइबर का शिकार हुई अदिति राव हैदरी। एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर किया बड़ा खुलासा। अदिति की पहचान का हो रहा गलत इस्तेमाल। फैंस को एक नंबर शेयर कर आगाह किया। फर्जी शूट के नाम पर ठगे जा रहे पैसे। फ्रॉड को पब्लिकली दे डाली चेतावनी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे जानने के बाद उनके फैंस दंग रह गए हैं। हीरा मंडी द डायमंड बाजार में अपने दमदार किरदार से हेडलाइंस बनाने वाली अदिति ने बताया कि कोई फ्रॉड शख्स व्हाट्स ऐप पर उनका नकली प्रोफाइल बनाकर एक्टिव हो गया है। इस फर्जी अकाउंट से फोटोग्राफर्स और ऐड कंपनियों को अदिति के नाम से मैसेज भेजे जा रहे हैं। लेकिन अदिति ने सभी को साफ कर दिया है और चेतावनी दे दी है कि ऐसे मैसेज पर बिल्कुल भरोसा ना करें।

आखिर यह सब चल क्या रहा है? पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। एक्ट्रेस ने अपने Instagram पर एक नोट साझा किया है जिसमें नकली व्यक्ति के वॉट्स ऐप नंबर को भी दिखाया गया है। उन्होंने लिखा मैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताना चाहती हूं जो मेरा नकली रूप धारण कर रहा है। मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है। फैंस और फोटोग्राफरों को फोटोशूट के बारे में संदेश भेज रहा है। यह मैं नहीं हूं। मैं इस तरह से संपर्क नहीं करती।

मैं काम के लिए किसी निजी नंबर का इस्तेमाल नहीं करती। सब कुछ हमेशा मेरी टीम के जरिए होता है। उन्होंने आगे कहा, कृपया सावधान रहें और उस नंबर से संपर्क ना करें। अगर आपको कुछ भी अजीब लगे तो मेरी टीम को बताएं। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया और इतने सुरक्षात्मक और दयालु हैं। अपने इस पोस्ट में अदिति ने इस नोट के साथ एक व्हाट्स एप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें एक नंबर है और उनकी तस्वीर लगी हुई है। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे फर्जी बताया है।

इस पोस्ट को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस चिंता में आ गए हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अगर उनके काम की बात करें तो अदिति को आखिरी बार साल 2024 में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरा मंडी में देखा गया था। इस सीरीज में अदिति ने बिब्बू जान का रोल अदा किया था जो लोगों को बेहद पसंद आया था। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति राव हैदरी पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म पारिवारिक मनोरंजन में नजर आने वाली हैं। साथ ही अदिति अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज ओ साथथी रे में भी अपना जलवा दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं। बताते चलें हैदराबाद में 28 अक्टूबर 1986 में जन्मी अदिति एक शाही परिवार से आती हैं।

उनके परिवार की जड़े अकबर हैदरी और तेलंगाना के वनाप्रथी साम्राज्य से जुड़ी हुई हैं। उनकी मां हिंदू हैं और पिता मुस्लिम। इसलिए उन्होंने दोनों के नाम अपने सरनेम में शामिल किए हुए हैं। अदिति ने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म प्रजापति से की थी। जबकि बॉलीवुड में उनका डेब्यू दिल्ली छ से हुआ था। इसके बाद रॉकस्टार मर्डर 3वत जैसी फिल्मों में उन्होंने लगातार अपनी पहचान मजबूत की।

Leave a Comment