शूटिंग के बीच हुआ एक्ट्रेस के पिता का निधन शॉट देते हुए मिली बुरी खबर काम में फंसी हसीना नहीं दे पाई पापा को आखिरी विदाई अंतिम दर्शन ना करने का है आज तक गम सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द तो यह दर्दनाक कहानी है वेब सीरीज आश्रम में पम्मी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अदिति मोहनकर की जी हां सीरीज में पम्मी के किरदार से लाखों लोगों की अटेंशन गैब करने से लेकर क्लाइमलाइट में आने वाली पमी पर इसी वेब सीरीज के शूटिंग के दौरान दुखों का पहाड़ टूट गया था क्योंकि शूटिंग के बीच ही अचानक रिंग होते फोन को उठाकर अदिति को अपने पिता की निधन की दर्दनाक खबर जो मिली थी।
एक्साइटमेंट खुशी और खिलखिलाते माहौल के बीच आश्रम सीरीज की शूटिंग कर रही एक्ट्रेस को जब अपने पिता के निधन की खबर मिली तो उस वक्त वो इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं थी और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने खालिया इंटरव्यू के दौरान किया था अदिति ने बताया था कि वह कैसे इस मुश्किल दौर में खुद को संभाले हुए थी और पिता ने कैसे ना होकर भी उन्हें हिम्मत दी थी बता दें कि अदिति ने इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ में हुए दर्दनाक इंसिडेंट को शेयर करते हुए इस बात का खुलासा भी किया था और बताया था कि जब मैं आश्रम 3 की शूटिंग कर रही थी तब मेरे पिताजी का निधन हो गया यह मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था रियल लाइफ में आप फीलिंग्स महसूस करते हैं और एक शॉट खत्म हो जाने के बाद मूव ऑन कर जाते हैं।
लेकिन रियल लाइफ में आप इसे कैसे बैलेंस करते हैं यह ऐसा कुछ है जो मैंने इस बार सीखा है अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस अदिति ने आगे बताया कि आश्रम मेरे लिए खास है क्योंकि मेरे पिता ने मुझे इसके शूटिंग जारी रखने के लिए मोटिवेट किया था उन्होंने कहा था मेरे लिए वापस मत आना क्योंकि मुझे इससे खुशी नहीं मिलेगी और मैंने वैसा ही किया जो उन्होंने कहा था मैं वही करूंगी जो वह कहेंगे लेकिन इसने मुझे एक मजबूत इंसान बनाया आगे पिता को खोने के बारे में बात करते हुए अतिथि ने यह भी बताया कि भावनात्मक रूप से मैं काफी कमजोर थी और मेरे पिता मजबूत थे कल्पना कीजिए कि उन्हें पता है कि वह कब गुजरने वाले हैं और वह मुझसे यह बातें कह रहे हैं।
अपनी मां के लिए मैंने इसे एक ताकत के रूप में इस्तेमाल किया ताकि उनके साथ जो कुछ भी हो रहा था उसका सामना कर सकूं बहरहाल बताते चले कि फिल्म के शूटिंग के दौरान पिता को खोने और आखिरी वक्त में उन्हें ना मिल पाने का गम आज भी एक्ट्रेस को है लेकिन पिता की बात और उनके दिए वादे को निभाना ही एक्ट्रेस के लिए हिम्मत और खुशी वाला कंसर्न है इसके सहारे एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ी और बढ़ भी रही हैं।