इन अभिनेत्रियों ने जबरन लिया पति से तलाक, बरसों की शादी तोड़ खुद मांगा डिवोर्स..

उर्मिला मातोंडकर अपने 10 साल छोटे पति मोहसीन अख्तर मीर से तलाक मांगने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हैं कहा जा रहा है कि इस तलाक की पहल उर्मिला की तरफ से हुई है यह म्यूचुअल तलाक नहीं है यानी उर्मिला ने केस फाइनल करने से पहले मोहसीन से सहमति नहीं ली वैसे उर्मिला से पहले भी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपने पति से जबरन तलाक ले चुकी हैं किसी भी शादी का टूटना हमेशा दर्दनाक होता है बॉलीवुड में कई जोड़ियां हैं जो जिन्होंने अचानक तलाक का ऐलान कर चौका दिया हालांकि इन शॉकिंग डिवोर्स केसेस में ज्यादातर ऐसे हैं.

जिनमें पति-पत्नी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनमें रिश्ता तोड़ने की पहल पत्नी की तरफ से हुई इस लिस्ट में लेटेस्ट एंट्री उर्मिला मान तोडकर की है जिन्होंने अपनी 8 साल की शादी को खत्म करके तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.

हालांकि अभी तक इस तलाक की वजह सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट ट्स में दावा किया जा रहा है कि उर्मिला एक बार फिर से अपने एक्टिंग करियर को रिवाइव करना चाहती हैं साथ ही वह राजनीति पर भी फोकस करना चाहती हैं और यही वजह उर्मिला और मोहसिन के रिश्ते के टूटने का कारण बनी है करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी हालांकि शादी के 11 साल बाद साल 2016 में करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया था करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी इसके साथ ही करिश्मा ने संजय पर कई शॉकिंग इल्जाम भी लगाए थे.

तो वहीं संजय ने करिश्मा पर पैसों के लिए शादी करने के आरोप लगाए थे करिश्मा और संजय के बीच बच्चों को लेकर भी कानूनी जंग चली थी मलाइका रोड़ा मलाइका रोड़ा ने अरबाज खान के साथ लव मैरिज की थी दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे वहीं साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था अरबाज से तलाक का फैसला भी मलायका ने ही लिया था कहा जाता है कि अरबाज को बैटिंग और सट्टेबाजी की लत लग गई थी जिसके चलते वह कर्ज में भी डूब गए थे यही वजह इनके रिश्ते के टूटने का कारण बनी थी मलायका ने तलाक के साथ ही अरबाज से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे.

हालांकि अरबाज ने उन्हें 15 करोड़ रुपए दिए थे सामंथा रुत प्रभु साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुत प्रभु का नाम भी इन्हीं एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है नागा चैतन्य और समांथा रुत प्रभु ने साल 2017 में शादी की थी लेकिन साल 2021 में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर सबको चौका दिया था हालांकि तलाक के ऐलान से हफ्तों पहले ही सामंथा ने अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटा दिया था जिसके बाद माना जा रहा था कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है गौरतलब है कि सामंथा ने नागा से तलाक मांगा था जबकि उनके ससुर किसी भी कीमत पर इस रिश्ते को बचाना चाहते थे.

सानिया मिर्जा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोब मलिक से शादी कर सबको चौका दिया था हालांकि इस शादी से ज्यादा शॉकिंग रहा दोनों का तलाक कहा जाता है कि शोब मलिक पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के लिए सानिया को धोखा दे रहे थे तो शोएब की इस धोखेबाजी के बाद सानिया ने शोब से खुला ले लिया था यानी यहां भी तलाक की पहल सानिया की तरफ से हुई थी.

शता वा वारी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी दो बार शादी के बंधन में बंधी हालांकि उनकी दोनों ही शादियों का अंजाम तलाक रहा दोनों ही शादियों में श्वेता तिवारी को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा था जिसके बाद एक्ट्रेस ने इन रिश्तों को तोड़ना ही बेहतर समझा एक इंटरव्यू में श्वेता ने खुद खुलासा किया था कि राजा चौधरी से तलाक लेने के लिए उन्हें अपना करोड़ों की कीमत का फ्लैट राजा के नाम करना पड़ा था.

Leave a Comment