100 करोड़ का घर, 167 करोड़ की नेटवर्थ। इस फेमस एक्टर को शादी से है ऐतराज। 50 साल की उम्र में भी नहीं की शादी। अकेले काट रहा लैविश लाइफ। सोशल मीडिया पर घूम रहा सिर्फ एक सवाल। कौन होगा करोड़ों की जायदाद का मालिक? छावा हो या धुरंधर।
अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल बार-बार जीतने वाले एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके डायलॉग डिलीवरी, फेशियल एक्सप्रेशनंस और इंटेंस सींस के क्लिप इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहे हैं।
इसी बीच अक्षय खन्ना से जुड़ी हर बात फैंस जानना चाह रहे हैं। और जब उन्हें यह पता चला कि एक्टर के पास लगभग 100 करोड़ का घर है और 167 करोड़ की नेटवर्थ है तो उनके होश उड़ गए। इसी के साथ यह चर्चा भी तेज हो गई कि अक्षय खन्ना 50 साल के हो गए हैं। लेकिन उन्होंने शादी नहीं की। ना बीवी ना बच्चा तो कौन होगा करोड़ों की जायदाद का वारिस जैसा कि सभी जानते हैं अक्षय खन्ना बेहद शांत स्वभाव के हैं। वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन पर्दे पर जब भी आते हैं कमाल कर जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिमालय पुत्र से की थी और उसके बाद वो बॉर्डर दिल चाहता है ताल हंगामा जैसी फिल्मों से दर्शकों के फेवरेट बन गए।
लेकिन आजकल उनकी चर्चा छावा और धुरंदर में उनकी एक्टिंग को लेकर हो रही है। हर जगह से तारीफ बटोर रहे हैं अक्षय खन्ना। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी नेटवर्थ भी लोगों के होश उड़ा रही है। अक्षय खन्ना की नेटवर्थ की अगर बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ ₹17 करोड़ बताई जा रही है।
उनके पास एक सी फेसिंग जूहू में 3.5 करोड़ का बंगला है। इसके अलावा मालाबार हिल में ₹60 करोड़ की एक हवेली भी है। साथ ही अलीबाग में भी एक फार्म हाउस है। ऐसे में उनकी सभी घरों की कुल कीमत आंकी जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब ₹100 करोड़ के आसपास है।
मिली जानकारी के अनुसार अक्षय खन्ना एक फिल्म के लिए 2.5 करोड़ चार्ज करते हैं। और धुरंधर के लिए भी उन्होंने इतना ही चार्ज किया है ऐसा दावा किया जा रहा है। बता दें एक्टर अक्षय खन्ना 50 साल के हो गए हैं और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की और शादी ना करने को लेकर उन्होंने बहुत बार अपनी राय रखी हुई है। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी करने की इच्छा ही नहीं रखते हैं। साथ ही बच्चा गोद लेने के बारे में भी उनका कोई इरादा नहीं है और वह अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं क्योंकि उन पर कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है।
उन्होंने कहा था कि वह अकेले बेहद खुश हैं। कोई जिम्मेदारी नहीं चाहते। फ्यूचर में भी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि कहा जाता है उन्हें गाड़ियों का बहुत शौक है लेकिन वो अपनी लाइफस्टाइल को हमेशा लोकी रखते हैं। जहां आजकल सेलिब्रिटीज हर चीज सोशल मीडिया पर दिखाना पसंद करते हैं, वहीं अक्षय हमेशा शांत और निजी जीवन का चुनाव करते हैं।
