नहीं रहे थ्री इडियट्स के प्रोफेसर अचुत पोतदार। बर्थडे से तीन दिन पहले मशहूर एक्टर का निधन। ग्लैमर वर्ल्ड में एक बार फिर पसरा मातम। 90 की उम्र में अचुत पोतदार ने ली अंतिम सांसे। इंडियन आर्मी का भी थे हिस्सा। साल 2025 में हिंदी सिनेमा ने कई दिग्गज कलाकारों को अलविदा कह दिया है और ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। सोमवार की रात बॉलीवुड में फिर मातम पसर गया है। आमिर खान की मूवी 3 इडियट्स में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अचुत पोतदार अब इस दुनिया में नहीं रहे।
90 साल की उम्र में एक्टर ने 18 अगस्त की रात अस्पताल में अंतिम सांसे ली। दुख की बात तो यह है कि अपने जन्मदिन से ठीक 3 दिन पहले ही उनका निधन हो गया। जी हां, इस साल 22 अगस्त को एक्टर 91 साल के होने वाले थे। जहां एक तरफ परिवार वाले उनके 91व जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटे थे।
वहीं अभी शॉकिंग खबर के बाद परिवार में खुशियों के बजाय मातम पसर गया है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ उन्हें कई हेल्थ इश्यूज हो गए थे। बीती रात अचुत पोतदार अचानक बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें थाने के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अफसोस तबीयत लगातार बिगड़ने के कारण और हेल्थ में किसी भी तरह का सुधार ना आने पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
सोशल मीडिया पर कई मराठी टीवी चैनल्स ने दिवंगत एक्टर अचुत पोतदार की पोस्ट शेयर कर उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दी है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद से ही एक्टर के फैंस भी उन्हें कमेंट सेक्शन में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अचुत पोतेदार के इस दुनिया से अलविदा कह देने की खबर से हिंदी के साथ-साथ मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं दूसरी ओर परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद परिवार वालों के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर अचुत पोतेदार का अंतिम संस्कार आज यानी 19 अगस्त को थाने में किया जाएगा। इस दौरान उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही उनके अंतिम संस्कार में जुड़ेंगे। जानकारी के लिए बता दें सिनेमा में आने से पहले अचूत पोतेदार सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में 25 साल तक रहे थे। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत देर से की लेकिन उन्होंने पंडित सत्यदेव दुबे, विजय मेहता और सुलभा देश पांडे जैसे रंगमंच के दिग्गजों के साथ लंबे समय तक काम किया। बता दें एक्टर अचुत पोतदार 80 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे। फिल्मों के साथ-साथ वह टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुके थे। थ्री इडियट्स फरारी की सवारी दबंग टू आर राजकुमार भूतनाथ लगे रहो मुन्ना भाई परिणिता हम साथ-साथ हैं।
दाग द फायर और आक्रोश जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके थे। इसके साथ-साथ एक्टर छोटे पर्दे की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुके थे। वहीं थ्री इडियट्स में अचुत पोतदार का एक डायलॉग बेहद फेमस था जिसमें वो बोलते हैं कि अरे कहना क्या चाहते हो? सोशल मीडिया पर इसका मीम काफी फेमस हुआ था। आज भी लोग उनके इस मीम को उनकी याद में याद रखा करते हैं। यकीनन अचूत पोतदार का हिंदी सिनेमा में योगदान अतुल्य है। वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि मराठी और हिंदी में उनकी विरासत कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
