दोस्तों बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल सेम बहादुर की सक्सेस को लेकर खूब लाइमलाइट में छय है सेम बहादुर की सक्सेस के बाद विकी कौशल की झोली में संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म आ गई है भंसाली की लव एंड वॉर में विकी कौशल रणबीर कपूर और आल्या भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं।
विकी कौशल को भंसाली की फिल्म में देखने के लिए फैंस भी बहुत एक्साइटेड है इन्हीं सब के बीच विकी कौशल चोटिल हाथ के साथ दिखाई दिए वगी को पपराजी ने बुधवार की शाम उनके घर के बाहर स्पोर्ट किया था जहां एक हाथ में प्लास्टर स्लिंग पहने नजर आए वगी कौशल का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
यह भी पढे: यामि गौताम के घर गूँजेगी नन्ही किलकारी, प्रेगनेट हुए यामि गौतम, अभी अभी आई बड़ी खबर…
वीडियो में वगी कौशल ग्रे कलर की टीशर्ट और ग्रे ही शॉर्ट्स पहने अपनी गाड़ी से निकलते दिखे इस दौरान एक्टर के हाथ में प्लास्टर स्लिंग भी दिखाई दिया वीडियो में व कोशल पपराजी को देख मुस्कुरा करर हाथ हिलाते नजर आए लेकिन एक्टर को प्लास्टिक स्लिंग पहना देख फैंस परेशान हो गए।
फैंस विकी कौशल के जल ठीक होने की कामना कर रहे हैं वे कौशल रणबीर कपूर और आल भट्ट के साथ हाल ही में संजय लीला भंसाली ने लव एंड वॉर अनाउंस की है लव एंड वॉर के अलावा हाल ही में विकी कौशल ने पीरियड ड्रामा छावा की शूट खत्म की छावा में विकी कौशल के साथ रश्मि का मंदाना स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली है।
बता दें व कौशल आखिरी बार मेघना गुलजार डायरेक्टेड सैम बहादुर में नजर आए थे विगी को सेम बहादुर के लिए क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस से भी खूब पॉजिटिव रिस्पांस मिला था।