कौर को मिला नए साथी का साथ निमृत की जिंदगी में हुई नए शख्स की एंट्री खुद एक्ट्रेस ने सुनाई नया साथी मिलने की खुशखबरी अपने न्यू पार्टनर के साथ चाय डेट पर गई एक्ट्रेस अभिषेक नहीं तो किसके साथ एंजॉय करती दिखी निमृत जी हां अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों के चलते बीते कुछ दिनों में जबरदस्त ट्रोलिंग झेलने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर हैप्पी फेज में है और हो भी क्यों ना आखिर एक्ट्रेस को नया साथी मिल गया है जो उनके साथ चाय का लुत्फ उठा रहा है और उन्हें खुशियां भी दे रहा है खुद निमृत ने एक तस्वीर के जरिए अपने नए साथी से फैंस की मुलाकात करवाई है.
जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और सभी का ध्यान भी खींच रही है वल अगर आप यह सोच रहे हैं कि फाइनली निमृत कौर की जिंदगी में उनके प्रिंस चार्मिंग की एंट्री हो गई है 42 साल की उम्र में उन्हें सच्चा प्यार मिल गया है तो फिर आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि निमृत का वो टी टाइम पार्टनर कोई बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि उनका बिल्ला है जी हां निमृत का बिल्ला जिसे एक्ट्रेस प्यार से केसी यानी करमचंद बुलाती हैं दरअसल हाल ही में निमृत ने अपने इंस्टा स्टोरी सेक्शन में एक क्यूट फोटो शेयर की थी.
इस तस्वीर में निमृत का बिल्ला सोफे पर बैठा सुस्ता नजर आ रहा है तो निमृत भी अपने बिल्ले के साथ उसके बगल में बैठी हुई हैं हालांकि तस्वीर में निमृत का सिर्फ पैर ही नजर आ रहा है इस फोटो को शेयर करते हुए निमृत ने अपने चाय के साथी के साथ घर वापसी भी लिखा है निमृत की ये फोटो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है जिस पर वह जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं आपको बता दें कि निमृत कौर के पास एक नहीं बल्कि दो-दो बिल्लियां हैं जिनके साथ वह अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं वाइट और ग्रे कलर की इस बिल्ली के साथ निमृत कई फनी रील्स भी बना चुकी हैं.
जो कि उनके फैंस को खूब पसंद भी आती हैं निमृत का मजाक अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है सोशल मीडिया पर उनकी फनी रील्स खूब वायरल होती हैं बीते दिनों निमृत पुणे में हुए दिलजीत दो सांज के म्यूजिक कंसर्ट में पहुंची थी दिलजीत के रॉकिंग कंसर्ट से कई तस्वीरें और वीडियोस निमृत ने अपने इं हैंडल पर शेयर किए थे जिसमें 42 साल की एक्ट्रेस का चिक लुक देख लोग दंग रह गए थे हालांकि बीते दो महीने से निमृत को भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था.
दरअसल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की खबरों में निमृत कौर का नाम भी घसीट लिया गया था तब एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया था कि फिल्म दसवीं के सेट पर अभिषेक बच्चन और निमृत कौर के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी और दोनों की यही नजदीकियां अभि ऐश के बीच दूरियों की वजह बनी थी हालांकि इन दावों में कितना सच था और कितना झूठ यह कभी साबित नहीं हो पाया तो वहीं 42 साल की उम्र में भी सिंगल स्टेटस एंजॉय कर रही निमृत अपनी लाइफ खुलकर जी रही हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.