आज हम बात करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री की मिस वर्ल्ड रह चुकीं और विश्व सुंदरता का अवार्ड भी उन्हें मिला है महिला है वो विश्व सुंदरता महिलाओं में से उनका नाम शुमार है हम यहाँ पर बात कर रहे हैं बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर ने एक वक्त पर एक ऐसी फ़िल्म की थी।
इस फ़िल्म में कुछ ऐसे रोमेंटिक सीन्स थे जिसे लेकर कई विवादों का सामना ऐश्वर्या को स्पेशली करना पड़ा था. वेल रिसेंटली डाइवोर्स रूमर्स पर जूनियर बच्चन साहब के रिएक्शंस पर चर्चा रही रिसेंटली अभिषेक बच्चन ने जो कहा है वह मीडिया और ट्रोलर्स के लिए एक बड़ा संदेश है अभिषेक बच्चन ने बताया इन ट्रोलर्स के स्टेटमेंट्स इन ट्रोलर्स के कमेंट्स उन पर और उनकी जिंदगी पर कोई असर नहीं डालते उन्हें कोई इश्यूज नहीं है अगर इस तरह के रूमर्स फैलाए जा रहे हैं।
कि वह अपने पत्नी से सेपरेट होते हैं उन्होंने कहा कि अगर कोई चीज को मिस इंटरप्रेट कर रहे हैं वह लोग अपनी कन्वेनेंस के लिए तो वह करें उन्हें कोई नहीं रोकेगा मैं एक पब्लिक फिगर हूं और मैं जानता हूं मेरे बारे में इस तरह की बातें होती ही रहेगी चाहे मैं रिएक्ट करूं या ना करूं मैं हमेशा मीडिया को खुश नहीं।
यह भी पढे: मिथुन दा की इन हरकतों पर जमकर बरसी काजोल, कहा बुढ़ापे मे भी जवानी का जोश…
रख सकता मेरी शादी मेरी जिंदगी हमेशा डिक्टेशन की वजह नहीं बनेगी मीडिया वालों के बीच और इस वजह से मेरे लिए कोई इशू नहीं है अगर मीडिया वाले मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की अफवाए नहीं फेलाएगे।