बॉलीवुड के फाइन एक्टर इरफान खान इस दुनिया से बहुत जल्दी चले गए 2020 में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन इरफान खान के बेटे बाबिल ने जब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो लोगों ने बाबिल के अंदर इरफान खान की ही एक झलक ढूंढनी शुरू कर दी बाबल ने अपने पिता की लिगसी को आगे बढ़ाया भी बाबल ने इंडस्ट्री में जितना काम किया उन सभी कामों की तारीफ हुई फिर चाहे वह रेलवे मैन हो या या फिर कला फिल्म हो बट अब बाबल की मेंटल कंडीशन को लेकर उनकी मदर सुतापा ने खुलासा किया है.
और जो कुछ यह खुलासा है वो वाकई में चिंताजनक है सुतापा ने बताया कि उनके बेटे बाबिल पर बहुत प्रेशर है पिता के लिगसी को आगे बढ़ाने का पिता के एक्टिंग टैलेंट को मैच करने का सुतापा ने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आता है कि जब भी कोई इंडस्ट्री में डेब्यू करता है तो उन लोगों के ऊपर उनके माता-पिता का प्रेशर क्यों होता है कि उनकी तरह ही एक्ट करेंगे इरफान की अपनी एक्टिंग थी और बाबल की अपनी एक्टिंग है लोग उसे नए तरीके से क्यों नहीं देखते हैं सिर्फ काम की वजह से ही नहीं बल्कि पिता को खोने की वजह से भी बाबल ऑलमोस्ट डिप्रेशन में चला गया था.
अब वोह धीरे-धीरे इस डिप्रेशन से निकलने की कोशिश कर रहा है सुतापा ने कहा कि बाबल की स्थिति सेम टू सेम अभिषेक बच्चन की तरह है अभिषेक बच्चन देखिए कितने अच्छे एक्टर हैं आई वांट टू टॉक में उन्होंने कितना अच्छा काम किया लेकिन उसके बावजूद हर बार उनका कंपैरिजन लेजेंड अमिताभ बच्चन से हो जाता है और इस वजह से फिर उन्हें कम आंका जाता है यही सब बाबल भी फेस कर रहा है.
सुतापा का कहना है कि स्टार किड्स के ऊपर प्रेशर नहीं होना चाहिए परफॉर्म करने का जब आपके पास प्रेशर नहीं होता है तो आप थोड़ी लिबर्टी लेते हैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाते हैं लेकिन जब आपके ऊपर एक प्रेशर होता है तो आप कम परफॉर्म कर पाते हैं ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं और यही कुछ हो रहा है बाबल के साथ आपको बता दें कि इरफान खान साहब फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन एक्टर थे यर 2020 में वो चल बसे थे.