अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ हाल ही में में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों का मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि अपनी फिल्म से ज्यादा इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आए दिन उनके और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कुछ न कुछ अफवाहें सामने आती रहती है. खबरों के मुताबिक अब कपल अलग-अगल रह रहे हैं. वहीं आराध्या भी इन दिनों पापा से दूर अपनी मां ऐश्वर्या संग रह रही हैं. इसी बीच अब हाल ही में ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के डायरेक्टर सूजीत सरकार ने बताया है कि अभिषेक अपनी बेटी को किस कदर मिस करते हैं.
फिल्ममेकर सूजीत सरकार ने इंटरव्यू के दौरान ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि, ‘इस फिल्म में पिता और बेटा का बॉन्ड दिखाया गया है, जिसने कहीं ना कहीं उनके साथ व्यक्तिगत जुड़ाव पैदा किया. अभिषेक एक 13 साल की बेटी के पिता हैं. ऐसे में वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई सीन्स के बीच इमोशनल हो गए थे.’
शूजीत ने आगे बताया कि कई बार वो मुझसे कहते नहीं थे लेकिन उनके चेहरे के हाव भाव देखकर मैं समझ जाता था. शूजीत सरकार ने फिल्म के एक सीन के बारे में बताया जब अभिषेक ने चेहरे पर इस तरह के हाव भाव दिए कि सब उनसे इम्प्रेस हो गए. उन्होंने कहा, ‘जिस पल उन्होंने ऐसा किया, मैंने जाकर उन्हें गले लगा लिया. मैंने कहा आपने जो किया वो महिलाओं के प्रति आपके सम्मान को दर्शाता है. ये दिखाता है कि आप बेटियों का सम्मान करते हैं.’
बता दें कि फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन सेन की कहानी को दिखाया गया है, जो एक जानलेवा बीमारी का शिकार हैं.