ना तकरार ना तलाक ऐश्वर्या अभिषेक के बीच है सिर्फ प्यार ही प्यार अभिषेक के छूते ही ऐश्वर्या हुई शर्म से लाल पहले इतराई फिर खुल के मुस्कुराई जी हां कहने को तो यह सिर्फ तस्वीरें हैं लेकिन ऐश अभिषेक के दिल का हाल साफ-साफ बयान कर रही हैं। कल तक ऐश्वर्या अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबरें सुर्खियों में छाई थी। लेकिन बिग बी के बेटे बहू की इन लेटेस्ट तस्वीरों ने उन सभी खबरों पर ना सिर्फ फुल स्टॉप लगा दिया है बल्कि जोड़ी को चाहने वालों के दिलों को सुकून भी दे दिया है। जैसा कि सब जानते हैं कि हाल ही में अभिषेक बच्चन बीवी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ मुंबई की बारिश से दूर विदेश में छुट्टियां मनाने गए थे। रविवार सुबह ऐश अभिषेक और आराध्या मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।

जब वह फैमिली वेकेशन मनाकर मुंबई लौटे थे। इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या के न्यू हेयर स्टाइल ने भी सभी का ध्यान खींचा और अब इसी वेकेशन से वायरल हो रही हैं ऐश्वर्या अभिषेक की वो तस्वीरें जिन्होंने इनके हर फैन का ध्यान बटोर लिया है। इन तस्वीरों में अभी ऐश एक फैन को साथ में पोज़ दे रहे हैं। दरअसल यह तस्वीरें फैमिली वेकेशन से लौटने के दौरान की ही है। जब एक फैन कपल से साथ में पोज़ देने की गुजारिश करता है। तो ऐश्वर्या भी अभिषेक के साथ फैन को पोज़ देती हैं। इस दौरान अभी ऐश दोनों के ही चेहरे पर प्यारी सी स्माइल नजर आई। ऐश्वर्या के कंधे पर हाथ रख अभिषेक कैमरे को पोज़ देते हुए जबरदस्त स्माइल भी देते हैं। तो वहीं अभिषेक के साथ फैन को पोज़ देती ऐश्वर्या के चेहरे पर भी बेहद खुशी नजर आई। ऐश अभिषेक की इन तस्वीरों ने उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों में फैंस को कपल की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है। कल तक दोनों के तकरार की खबरें फैंस का दिल तोड़ती थी, लेकिन इन तस्वीरों को देख साफ हो गया है कि ऐश अभिषेक के रिश्ते में कोई खटास नहीं है।

दोनों के रिश्ते में बेहद प्यार है। तस्वीरों को देख खुश हुए फैंस भी एक से बढ़कर एक कमेंट कर जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, “इन्हें मुस्कुराता देख बेहद खुश हूं।” एक और ने खुशी जताते हुए कमेंट किया है कि शुक्र है फाइनली ये दोनों साथ है और खुश हैं। अब किसी निम्रत की बुरी नजर ना लगे।
वहीं एक और ने लिखा है कि मैंने तो पहले ही कहा था दोस्तों इनके बीच कोई अनबन नहीं है। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें तब चर्चा में आई थी जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमिताभ बच्चन ने अपना सबसे पुराना बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता के नाम कर दिया है। जिसके बाद से ही कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या इस फैसले से खुश नहीं है।
इसके बाद से ऐश्वर्या अभिषेक के बीच अनबन की खबरें आए दिन सुर्खियों में छाने लगी थी। अभिषेक के एक्ट्रेस निमृत कौर के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से ले दोनों के ग्रेट रिवर्स तक की खबरें आए दिन चर्चा में छाई रहती थी।
हालांकि अभी ऐश ने हमेशा इन खबरों पर चुप्पी साधे रखी थी। इन खबरों को ब्रेक तब लगा जब बीते साल दिसंबर में दोनों एक वेडिंग में एक साथ शामिल हुए थे और अब फैमिली वेकेशन के दौरान वायरल हुई इन तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता अटूट है।
